प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त से फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और बहरीन के दौरे पर जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के बियारित्ज में होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। 22 से 26 अगस्त तक चलने वाले इस दौरे के जरिए प्रधानमंत्री मोदी का मकसद द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है।
प्रधानमंत्री मोदी 22 और 23 अगस्त को पहले पेरिस जाएंगे और यहां फ्रेंच राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो से मुलाकात करेंगे। मैक्रो के साथ द्विपक्षीय मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी एक कार्यक्रम में शामिल होंगे जो जिसमें भारतीय समुदाय के लोग शामिल रहेंगे।
Media Briefing by Secretary (ER) on upcoming bilateral visit of Prime Minister to France, UAE and Bahrain https://t.co/rFMD2Xyt9M
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) August 19, 2019
विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23-24 अगस्त को यूएई के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात करेंगे। मंत्रालय ने बताया कि पीएम मोदी 24-25 अगस्त 2019 से बहरीन का दौरा करेंगे।
यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला बहरीन का दौरा होगा। इलके अलावा संयुक्त अरब अमीरात और भारत के संबंधों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को संयुक्त अरब अमीरात का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ जायद से भी नवाजा जाएगा। बता दें कि संयुक्त अरब ने अप्रैल 2019 में इस सम्मान के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नाम का एलान किया था और कहा था कि मोदी को दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक मैत्री और संयुक्त रणनीतिक सहयोग को बढ़ावा देने में उनकी भूमिका के लिए राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान ने यह सम्मान देने की ऐलान किया|
अबुधाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने कहा था कि मोदी ने समग्र रणनीतिक संबंधों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा था, ‘हमारे प्रिय मित्र भारत के प्रधानमंत्री को जायद मेडल देते हुए, हम यूएई और भारत के बीच सहयोग के आधार को बढ़ाने और दोस्ताना संबंधों को विकसित करने में उनकी भूमिका और प्रयासों की सराहना करते हैं|’
नरेंद्र मोदी पहले ऐसे भारतीय प्रधानमंत्री हैं जिनको संयुक्त अरब द्वारा इस सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जा रहा है, हालांकि इससे पहले भी भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सानयुक्त अरब दौरे पर जा चुके हैं|