राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्मदिन इस बार देश में कुछ खास अंदाज में मनाया जाएगा। इस दिन को इस वर्ष स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाना है। इसके लिए साबरमती के संत बापू के आश्रम में हर जिले से भी 40 स्वच्छता के दूत गुजरात जाएंगे।यूपी के हर जिले से 40-40 स्वच्छता प्रहरी 30 सितंबर को रवाना हो जाएंगे। साबरमती आश्रम में यह सभी स्वच्छता प्रहरी प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मिशन का अभिप्राय और अपने दायित्वों का बोध करेंगे।
इन सभी स्वच्छता प्रहरियों के आने-जाने व रुकने का सारा खर्चा जिला पंचायती राज विभाग वहन करेगा। इस बार उनके जन्मदिन पर जिले से चालीस स्वच्छता के दूत उनकी कर्मभूमि साबरमती आश्रम का दीदार करेंगे। इस बार दो अक्टूबर को होने वाला बापू का जन्मदिन उनके आर्दशों पर चलने के लिए पूरे देश को संकल्पित करने वाला होगा। इस विशेष आयोजन में प्रतिभाग करने का अवसर उनको ही मिलने वाला है जो स्वच्छ भारत की राह में अहम योगदान कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित हर जिले से 40-40 स्वच्छता के दूत शामिल होंगे। राज्य सरकार ने प्रत्येक जिले से 40 प्रतिभागियों को चार दिवसीय यात्रा पर साबरमती आश्रम भेजने का फैसला किया है। इसका खर्च पंचायती राज विभाग स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के प्रचार-प्रसार मद से उठाएगा।
प्रतिभागियों के रहने व भोजन की व्यवस्था गुजरात सरकार करेगी। कई श्रेणियों में होंगे स्वच्छता प्रहरी जयंती समारोह में शामिल होने के लिए अलग-अलग श्रेणी के प्रतिभागियों को चिह्नित किया जा रहा है। इनमें स्वच्छता को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधान व सचिव के अलावा बापू के अनुयाई भी शामिल होंगे। इसके अलावा सदस्य महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य, गांधीवादी विचार धारा सर्वोदय के सदस्य, अंत्योदय संगठन के सदस्य व खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्यों को अलग-अलग श्रेणियों में रखा जाएगा। bbbbbbbb