मेरठ में बागपत रोड पर बदमाशों ने सुभारती यूनिवर्सिटी के कार्यालय अधीक्षक की शनिवार शाम को पीट-पीटकर हत्या कर दी। सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर बदमाश आसानी से फरार हो गए।
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पंजाया गली नंबर छह निवासी संजय गौतम (45) पुत्र कृष्ण कुमार सुभारती यूनिवर्सिटी में विज्ञान विभाग कार्यालय में अधीक्षक थे। शनिवार शाम पांच बजे संजय विवि से बाइक से घर लौट रहे थे।
बागपत रोड स्थित सीमेंट गोदाम के पास तीन बाइकों पर सवार नौ बदमाशों ने उनको घेर लिया। बदमाशों ने पहले उन्हें गोली मारने की कोशिश की। लेकिन तमंचे से गोली नहीं चली। संजय अपने हेलमेट से बदमाशों पर प्रहार करके भागने लगे। लेकिन बदमाशों ने उन्हें घेरकर जमीन पर गिरा लिया और फिर ईंट से पीट पीटकर उन्हें मार डाला।
वहीं घटनास्थल के पास ही कृष्णा ढाबा है, जहां के कर्मचारी व वहां से गुजरते लोग वहां पहुंचे। लोगों ने विरोध जताने की कोशिश की तो बदमाशों ने लोगों को तमंचा दिखाकर गोली मारने की धमकी दी, जिस पर लोग पीछे हट गए। बदमाश बदला लेने की बात कहकर बाइकों से वहां से फरार हो गए। एसओ टीपीनगर दिनेश चंद मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
मेरठ में सुभारती यूनिवर्सिटी के विज्ञान विभाग कार्यालय अधीक्षक संजय गौतम की सनसनीखेज तरीके से हत्या बदमाशों ने करीब डेढ़ मिनट में भीड़ के सामने ही कर दी। हत्या करने के बाद बदमाश बोले कि हमने बदला ले लिया। एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बदमाश कैद हो गए, जिसमें दो बदमाशों की पहचान हो गई। पुलिस जांच में हत्या के तार यूनिवर्सिटी से जुड़ना सामने आ रहा है।
कार्यालय अधीक्षक संजय गौतम का बदमाशों ने सुभारती यूनिवर्सिटी से ही पीछा किया। बागपत रोड पर सीमेंट गोदाम के पास कृष्णा वैष्णो ढाबा है, जिसके सामने बाइक सवार तीन बदमाशों ने संजय की बाइक में पीछे से टक्कर मारी। संजय हेलमेट लगाए हुए थे। सड़क पर गिरते ही संजय ने जैसे ही हेलमेट उतारा, तभी एक बदमाश ने तमंचे से उन्हें गोली मारने का प्रयास किया। संजय ने बचाओ-बचाओ का शोर मचा दिया।
ढाबा संचालक कर्णसिंह समेत 20-25 लोग वहां पर पहुंच गए। तभी तीनों बदमाशों के अन्य साथी दो और बाइकों से वहां पर पहुंच गए। बदमाशों ने पब्लिक को धमकी दे दी। बदमाशों ने संजय के हाथ से हेलमेट छीन लिया। पहले उन्हीं के हेलमेट और फिर ईंट से ताबड़तोड़ प्रहार करने शुरू कर दिए। यह दिल दहला देने वाली वारदात बदमाशों ने करीब डेढ़ मिनट में कर दी।
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है| योगी जी के निर्देशों को उन्हीं के अफसर धता बता रहे है़