दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ( Rajinikanth ) को हैदराबाद( Hyderabad ) के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उच्च रक्तचाप की शिकायत के बाद उन्हें शुक्रवार की सुबह अस्पताल ले जाया गया। बीते दिनों रजनीकांत की फिल्म अन्नाथे के सेट पर 8 क्रू मेंबर कोविड 19 से संक्रमित हो गए थे। रजनीकांत का भी कोविड टेस्ट करवाया गया था जो कि निगेटिव आया था। उनके रक्तचाप में उतार-चढ़ाव हो रहा था। उच्च रक्तचाप और थकावट की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रजनीकांत ( Rajinikanth ) के स्वास्थ्य की जानकारी देते हए अपोलो अस्पताल ने एक बयान जारी किया है। अस्पताल ने कहा कि ‘मि. रजनीकांत को 25 दिसंबर की सुबह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह पिछले 10 दिन से हैदराबाद में एक शूटिंग कर रहे थे। सेट पर कुछ लोगों का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। 22 दिसंबर को रजनीकांत का कोविड 19 टेस्ट किया गया जो कि निगेटिव था। तब से उन्होंने खुद को आइसोलेशन में रखा है और निगरानी में हैं। उनमें कोविड 19 के कोई लक्षण नहीं थे। उनके रक्तचाप में भारी उतार-चढ़ाव आया था जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे जब तक कि उनका रक्तचाप सामान्य नहीं हो जाता। हालत में सुधार के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।‘
बता दें कि रजनीकांत ( Rajinikanth ) हैदराबाद में तमिल मूवी Annaatthe की शूटिंग कर रहे थे। हाल ही में टीम के 8 मेंबर्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मूवी की शूटिंग को रोक दिया गया था।
हाल ही में चेन्नै में रिपोर्टर्स से बात करते हुए रजनीकांत ने बताया था कि फिल्म की 40 पर्सेंट शूटिंग ही अब बाकी है। इस फिल्म में रजनीकांत एक केयरिंग ब्रदर के रोल में नजर आने वाले हैं। कीर्ति सुरेश उनकी बहन के रोल में दिखेंगी। बता दें कि रजनीकांत ने इस महीने की शुरुआत में ट्विटर पर अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया था। उन्होंने राजनीति में उतरने का ऐलान करते हुए कहा था कि उनकी पार्टी ईमानदार और पारदर्शी होगी, जिसमें करप्शन के लिए कोई जगह नहीं होगी। यही नहीं अभिनेता ने राज्य में अगले विधानसभा चुनावों में जीत का दावा भी किया था। रजनीकांत ने कहा था कि उनकी पार्टी तमिलनाडु में बदलाव लाने का काम करेगी। यदि वह सफल होते हैं तो यह लोगों की सफलता होगी।