Monday, May 05, 2025

Election 2022, Elections, INDIA, News, PM Narendra Modi, States, Uttarakhand

Uttarakhand : चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ऐतिहासिक जीत,कांंग्रेस की जमानत जब्त,पीएम मोदी ने दी बधाई

Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami  wins Champawat bypoll

 Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami  wins Champawat bypollउत्तराखंड के मुख्यमंत्री  ( ने में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। 55 हजार वोटों से उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को हरा दिया है। कांग्रेस के निर्मला गहतोड़ी उनके सामने चुनाव लड़ रही थी, लेकिन उनकी जमानत तक जब्त हो गई। उन्हें सिर्फ 3141 वोट हासिल हुए। इस तरह धामी ने फरवरी में हुए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान मिली हार का दाग धो दिया है। सीएम के चुनाव जीतने की घोषणा होते ही भाजपाइयों ने दिल खोल कर जश्न मनाया। वहीं सीएम धामी भी नतीजे आने के तुरंत बाद जनता का आभार व्यक्त करने टनकपुर पहुंचे।

31 मई को हुए चंपावत उपचुनाव के शनिवार को नतीजे सामने आए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami सर्वाधिक मतों से जीतने वाले प्रत्याशी बनें। उन्होंने पूर्व सीएम बहुगुणा का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। वहीं कांग्रेस की करारी शिकस्त से फिर गुटबाजी की पोल खुल गई।

उपचुनाव में मिली जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यानाथ ने सीएम पुष्कर सिंह धामी(Pushkar Singh Dhami को बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के गतिशील मुख्यमंत्री को चंपावत से रिकॉर्ड जीत के लिए बधाई। मुझे विश्वास है कि वह उत्तराखंड की प्रगति के लिए और भी अधिक मेहनत करेंगे। मैं चंपावत के लोगों को भाजपा में विश्वास रखने के लिए धन्यवाद देता हूं और हमारे कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं।

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बहुमत तो पा लिया थी, लेकिन सीएम उम्मीदवार पुष्कर सिंह धामी(Pushkar Singh Dhami खटीमा से चुनाव हार गए थे। हालांकि हार कर भी उन्होंने मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं गंवाई। पार्टी ने राज्य की सत्ता की कमान उन्हीं को सौंपी। अब उनके लिए विधानसभा चुनाव लड़कर विधायक बनना जरूरी थी। इस बार उन्होंने चंपावत सीट चुनी। 31 मई को हुए चंपावत विधानसभा उपचुनाव में करीब 64 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। उत्तराखंड के कुमांउ क्षेत्र में स्थित चंपावत विधानसभा क्षेत्र में कुल 96,213 मतदाता हैं। मुख्यमंत्री ने खुद तो यहां जोरदार प्रचार किया ही, उनके लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रचार करने आए और उन्हें भारी मतों से जिताने की अपील की।

इस चुनाव में ईवीएम के जरिए 61595 वोटों में से भाजपा को 58268 कांग्रेस को 3147 सपा के ललित भट्ट को 409 हिमांशु गढ़कोटी को 399 तथा नोटा को 372 वोट मिले। जबकि पोस्टल वैलेट में भाजपा को 990 कांग्रेस को 86 सपा को 4 निर्दलीय को 3 तथा नोटा को 5 वोट मिले। कुल मिलाकर 62898 मतों में से सीएम धामी को 58258, निर्मला गहतोड़ी को 3233, सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को 413, निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी को 402 और नोटा 377 वोट लाए। जबकि 215 पोस्टल मत अवैध पाए गए।

आपको बता दें कि चंपावत सीट पर साल 2017 में बीजेपी के कैलाश गहतोड़ी ने 17,360 वोटों के अंतर से जीतकर रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन आज चंपावत विधानसभा उप चुनाव में सीएम धामी ने 54,121 वोटों से जीत दर्ज कर नया रिकॉर्ड बना दिया। खटीमा से धामी को हराने वाले भुवन चंद्र कापड़ी को चंपावत के रण में लगाया गया था, लेकिन यहां उनका कोई दांव काम नहीं आया और कांग्रेस उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई।

https://platform.twitter.com/widgets.js

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.