Saturday, May 03, 2025

Law, News, West Bengal

West Bengal :सीबीआई कोर्ट के जज को अनुब्रत मंडल की जमानत को लेकर मिली धमकी

Judge of CBI special court gets ‘threat’ letter, asked to ‘release’ Anudata Mondal

Judge of CBI special court gets ‘threat’ letter, asked to ‘release’ Anudata Mondal  एसपीएल सीबीआई कोर्ट के जज राजेश चक्रवर्ती ने दावा है कि उन्हें मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार अनुब्रत मंडल( Anubrata Mondal मामले में धमकी मिली है। जस्टिस चक्रवर्ती ने कहा कि उन्हें अनुब्रत मंडल को जमानत की मांग वाला धमकी भरा पत्र मिला है। इसमें कहा गया है कि अनुब्रत को जमानत नहीं दी गई तो उनके परिवार को एनडीपीएस केस में फंसाया जाएगा। बता दें कि टीएमसी बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को सीबीआई ने पशु तस्करी मामले में गिरफ्तार किया है। इस मामले में कल उनसे सीबीआई दफ्तर में पूछताछ भी हुई थी।

रिपोर्ट के मुताबिक अनुब्रत मंडल को जमानत देने की मांग के साथ जज राजेश को धमकी भरे पत्र भेजे जा रहे हैं। खबर में कहा गया है कि अगर अनुब्रत को जमानत नहीं दी गई तो उनके परिवार को कमर्शियल मात्रा के मादक पदार्थ रखने के आरोप में एनडीपीएस केस में फंसाया जाएगा।
सीबीआई ने 2020 में पशु तस्करी के मामले में केस दर्ज किया था। इसमें अनुब्रत मंडल का नाम भी सामने आया था। सीबीआई के मुताबिक 2015 से 2017 के दौरान सीमा सुरक्षा बल को 20,000 से ज्यादा पशुओं के कटे सिर मिले थे। इस मामले में पिछले दिनों उन्हें सीबीआई ने तलब किया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे थे। इस मामले में केंद्रीय एजेंसी ने बीरभूम जिले में उनके करीबी लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। वहां से भारी संख्या में नकदी बरामद हुए थे।
सीबीआई की टीम मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस नेता अनुब्रत मंडल और उनके रिश्तेदारों की संपत्ति के रिकॉर्ड का मिलान करने बीरभूम जिले के अतिरिक्त उप रजिस्ट्रार के कार्यालय पहुंची।
Asansol SPL CBI court judge Rajesh Chakraborty claims of getting a threat letter demanding bail for Anubrata Mondal or else his family will be implicated in an NDPS case with a commercial quantity

TMC Birbhum dist pres Anudata Mondal is arrested by CBI in a cattle smuggling case

— ANI (@ANI) August 23, 2022

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels