फ्रांस( France ) में सोमवार को नया स्कूली सत्र शुरू हुआ। प्रेसिडेंट एमैनुएल मैक्रों की सरकार तमाम स्कूलों में फुल बुर्का (Abaya) को बैन कर चुकी है। इसके बावजूद 300 मुस्लिम स्टूडेंट्स अबाया पहनकर स्कूल पहुंचीं। इनमें से 67 ने इसे उतारने से इनकार कर दिया। बाकी ने क्लास में एंट्री से पहले इसे हटा दिया। यह जानकारी अरब वर्ल्ड की वेबसाइट ‘मिडिल ईस्ट मॉनिटर’ ने अपनी रिपोर्ट में दी है।
फ्रांस ने फुल बुर्का (Abaya) को प्रतिबंधित धार्मिक वस्तुओं की एक विस्तारित सूची में शामिल किया है, जिन्हें बच्चे राज्य के स्कूलों में नहीं पहन सकते हैं।
फ्रांस के शिक्षा मंत्री गैब्रियल एटॉल ने पिछले हफ्ते सरकारी स्कूलों में अबाया(Abaya) बैन का ऐलान किया था। कई मुस्लिम संगठनों ने इसका विरोध किया है।उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि स्कूल यूनिफॉर्म कोई चमत्कारिक समाधान है जो उत्पीड़न, सामाजिक असमानताओं या धर्मनिरपेक्षता से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान करता है।” उन्होंने कहा, “हमें बहस को बढ़ावा देने के लिए प्रयोगों से गुजरना चाहिए, चीजों को आज़माना चाहिए”।
मंगलवार को राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ( President Emmanuel Macron ) ने साफ कर दिया था कि इस नियम को हर कीमत पर लागू किया जाएगा। राष्ट्रपति मैक्रॉन ने स्कूलों में अबाया (Abaya)के रूप में जानी जाने वाली लंबी पोशाकों पर सरकार के प्रतिबंध का बचाव करते हुए कहा कि यह मुसलमानों को अलग करने का प्रयास नहीं था। युवा लोगों के बीच लोकप्रिय एक YouTuber के साथ एक साक्षात्कार में, उन्होंने कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि शिक्षक स्कूलों में धार्मिक अभिव्यक्तियों और बच्चों को उनकी धार्मिक पहचान के बजाय सीखने पर ध्यान केंद्रित करने के बारे में चिंतित थे।
French education minister wants trial run of school uniforms amid abaya ban row https://t.co/aVp2upEwW1 pic.twitter.com/pyT1MGtI7A
— Reuters (@Reuters) September 5, 2023