Thursday, October 10, 2024

News, World

Eastern Libya Flood:लीबिया में तूफान-बाढ़ से 7 हजार लोगों की मौत,अब तक 6,900 शव मिले ;2 डैम टूटने से डेर्ना शहर तबाह

Death toll from storm and floods in Libya crosses 7000, 6886 bodies recovered, collapse of two dams destroys Derna city

Death toll from storm and floods in Libya crosses 7000, 6886 bodies recovered, collapse of two dams destroys Derna cityअफ्रीकी देश पूर्वी लीबिया( Eastern Libya में विनाशकारी डेनियल तूफान और बाढ़ ने भयंकर तबाही मचा दी है। तूफान के बाद  डेर्ना शहर के पास दो डैम टूट गए। इससे पूरा शहर तबाह हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- पूर्वी लीबिया( Eastern Libya में  अब तक 6,900 लोगों की मौत हो चुकी है। आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। सऊदी अखबार ‘द नेशनल’ के एक जर्नलिस्ट के मुताबिक अब तक 6886 शव मिल चुके हैं। सिर्फ 700 शव ऐसे हैं, जिनकी शिनाख्त हो सकी है। 20 हजार से ज्यादा लोग लापता हैं।

 बुधवार तक बचावकर्मियों द्वारा डेरना शहर में 5,300 से अधिक शव गिने जा चुके हैं, जबकि क्षेत्रीय प्रशासन के एक मंत्री ने बुधवार को कहा कि मरने वालों की संख्या दोगुनी होने की आशंका है। शहर के 30,000 लोग विस्थापित हुए हैं।

रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे 123 सैनिकों के बारे में भी पता नहीं चल रहा है। यही वजह है कि अब फौज भी बेबस नजर आ रही है। देश में मौजूद चुनिंदा एयरपोर्ट्स इस लायक नहीं बचे हैं कि वहां कोई हैवी या कार्गो एयरक्राफ्ट लैंड कर सके। यही वजह है कि यहां मदद पहुंचाना भी मुश्किल हो रहा है।

उधर, लीबिया ( Libya में अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा कि तूफान डेनियल से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर डेरना शहर में कम से कम 30,000 लोग विस्थापित हुए हैं। डेरना के अलावा बेनगाजी सहित अन्य तूफान प्रभावित क्षेत्रों में 6,085 लोगों के विस्थापित होने की जानकारी है, जबकि मौतों की संख्या अभी भी असत्यापित है।

Libyaआईओएम ने प्रभावित क्षेत्रों में दवाएं, खोज व बचाव उपकरण समेत कर्मचारी रवाना किए हैं। संगठन ने कहा, क्षति इतनी व्यापक है कि डेरना मानवीय सहायता कर्मियों के लिए दुर्गम स्थल हो चुका है। पूर्वी लीबिया के स्वास्थ्य मंत्री ओथमान अब्दुलजलील ने बताया कि डेरना में शवों को सामूहिक कब्रों में दफनाया जा रहा है। कुछ शव समुद्र से बरामद किए गए, जबकि बचावकर्मी शहर की सड़कों और मलबे में जहां भी हाथ डाल रहे हैं, उन्हें शव ही मिल रहे हैं।

बाढ़ का असर पड़ोसी देशों पर भी पड़ा है। मृतकों में 84 मिस्रवासी हैं। उनके शव मिस्र को लौटा दिए गए हैं। अल-शरीफ गांव में 22 मिस्रवासियों को दफनाया गया। तूफान से सूसा, अल मर्ज और मिसराता भी प्रभावित हुए हैं।

लीबियन सिक्योरिटी फोर्स के मुताबिक 4 देश तुर्किये, इटली, कतर और UAE बाढ़ प्रभावित इलाकों में मदद पहुंचा रहे हैं। यहां मेडिकल इक्विपमेंट्स, दवाएं और खाना पहुंचाया जा रहा है। मिस्र, जॉर्डन, ट्यूनीशिया और कुवैत ने भी मदद करने की बात कही है। संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ और अमेरिका भी इमरजेंसी फंड जारी कर रहे हैं।

WARNING: GRAPHIC CONTENT

Residents of the devastated Libyan city of Derna desperately searched for missing relatives after a catastrophic flood that killed thousands of people and swept many out to sea https://t.co/2HxpYO4XSv pic.twitter.com/YKHS8xYZtm

— Reuters (@Reuters) September 14, 2023

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels