हरियाणा (Haryana ) के रोहतक ( Rohtak ) में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिलने सनसनी फैल गई है। मामले में मां-बेटी का शव घर में मिला है। वहीं, पिता-पुत्र के शव रेलवे ट्रैक पर मिले हैं। फिलहाल पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।
रोहतक में परिवार के 4 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। सलारा मोहल्ला में व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी व बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। वहीं बाद में खुद बेटे के साथ जाकर ट्रेन के आगे कूद आत्महत्या कर ली । इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया।
रोहतक ( Rohtak ) के सलारा मोहल्ले में एक ही परिवार के चार लोगों की शनिवार को संदिग्ध हालात में मां-बेटी के शव घर के अंदर मिले, जबकि पिता व पुत्र के शव कन्हेली के पास रेल की पटरी पर मिले हैं। जीआरपी व पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही हैं।
रोहतक ( Rohtak ) पुलिस के मुताबिक दोपहर करीब तीन बजे सूचना मिली कि सलारा मोहल्ला निवासी संदीप गुरुग्राम की कार ऑटो कंपनी में नौकरी करता था। शनिवार को वह घर आया हुआ था। पता चला कि संदीप व उसके बेटे 3 साल के भवेश का शव कन्हेली फ्लाईओवर के पास रेल की लाइन पर मिला। बताया जा रहा है कि दोनों पिता बेटे को साथ लेकर मालगाड़ी के आगे कूद गया। जबकि महिला रीना व उसकी बेटी का शव घर के अंदर मिला है। पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल कर रहे हैं। हत्या के बाद आत्महत्या की संभावना से इंकार नहीं कर सकते।
मृतकों की पहचान करीब 35 वर्षीय संदीप, उसकी पत्नी करीब 32 वर्षीय रीना, करीब 6 वर्षीय दिव्यांग बेटी चेतना व बेटा करीब 2 वर्षीय भावेश के रूप में हुई है। मृतक संदीप गुरुग्राम की प्राइवेट कंपनी में काम करता था और अपने परिवार के साथ अकेला ही घर पर रहता था।
जीआरपी पुलिस ने सूचना मिलते के बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। शव के पास मिले मोबाइल फोन के आधार पर उसकी पहचान हुई। वहीं उसमें मिली संपर्क लिस्ट के आधार पर परिवार वालों को सूचना दी। सूचना पाकर परिवार वाले व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने घर जाकर देखा तो पाया कि पत्नी व बेटी का शव भी पड़ा है। महिला का शव आंगन में पड़ा था। वहीं बेटी का शव अंदर चारपाई पर पड़ा था।
#WATCH | Rohtak, Haryana: “Information was received from Salara locality that a woman and a girl child were found dead in a house so when we came here, we found them dead. A woman named Rina and her daughter aged between (6-7)… After investigation, we got to know that her… pic.twitter.com/Vt0lcL50GB
— ANI (@ANI) September 16, 2023