जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) के बारामूला ( Baramulla ) में जम्मू कश्मीर पुलिस के एक हेड कांस्टेबल गुलाम मोहम्मद डार शहीद हो गए हैं। आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के हेड कांस्टेबल को उनके घर के पास गोली मारी थी, जिसमें उनकी मौत हो गई। मामला बारामूला के वेलू क्रालपोरा का है। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
कश्मीर घाटी में दहशतगर्दों ने एक बार फिर आतंकी हमले को अंजाम दिया है। ये लगातार तीसरा दिन है जब हमला हुआ है। आज बारामूला ( Baramulla ) में जम्मू-कश्मीर पुलिस के हेड कांस्टेबल गुलाम मोहम्मद डार को उनके घर के पास गोली मारी गई। वारदात को अंजाम देकर आतंकी मौके से फरार हो गए। वहीं घायल पुलिसकर्मी को लोगों ने अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। हालांकि कि डॉक्टर उनकी जान बचाने में कामयाब नहीं रहे।
Police head constable shot at in Baramulla district of Jammu and Kashmir: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) October 31, 2023