राजधानी दिल्ली ( Delhi ) के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( Indira Gandhi International Airport) पर कस्टम विभाग की टीम ने लगभग ढाई करोड़ रुपये की कीमत का सोना पकड़ा है। एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के एक मामले में थाइलैंड से लौटे एक भारतीय यात्री को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित यात्री के पास से बरामद सोने का वजन करीब 4204 ग्राम है। कस्टम अधिकारी ने बरामद सोने की कीमत करीब 2.24 करोड़ आंकी है। मामले की जांच जारी है।
दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport )कस्टम अधिकारी ने बताया कि आरोपित ने जूस के पैकेट में सोने की ईंटें छिपाई हुई थी। आरोपित को तब पकड़ा गया जब वह बड़े आत्मविश्वास से ग्रीन चैनल पार कर रहा था। संदेह के आधार पर जब कस्टम अधिकारियों ने उसे रोका तो पाया कि उसके पास जूस के कई पैकेट हैं।
पूछताछ के दौरान संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने के बाद अधिकारियों ने पैकेट की जांच करने का निश्चय किया। जब जूस के टेट्रा पैक को खोला गया तो पाया कि अंदर बड़ी ही सावधानी से सोने की ईंटों को को काले रंग के कागज में छिपा कर अंदर रखा गया है। इसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।
दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport ) पर सोना तस्करी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो देखने वाला हर शख्स सोना तस्करों के इस आइडिए को देखकर दंग रह गया। दरअसल इससे पहले भी गोल्ड तस्करी के अजब-गजब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। इन वीडियो में बेल्ड, मिठाई के डिब्बे, अटैची और जूतों में सोने को छिपाकर ले जाने की कोशिश देखी गई। लेकिन अब तो जूस के पैकेट में 2 करोड़ से ज्यादा का सोना तस्करी से भारत में लाने की कोशिश की जा रही थी।
#WATCH | Delhi Airport Customs have seized gold bars weighing 4.204 kgs valued at Rs 2.24 Crores brought by one Indian national from Bangkok. The pax has been arrested under the Customs Act, 1962. Further investigations are underway: Customs
(Source: Customs) pic.twitter.com/8sOpscepzN
— ANI (@ANI) November 21, 2023
#WATCH | Delhi Airport Customs have seized gold bars weighing 4.204 kgs valued at Rs 2.24 Crores brought by one Indian national from Bangkok. The pax has been arrested under the Customs Act, 1962. Further investigations are underway: Customs
(Source: Customs) pic.twitter.com/8sOpscepzN
— ANI (@ANI) November 21, 2023