Monday, May 05, 2025

Crime, News, Rajasthan

Rajasthan : जयपुर के मालवीय नगर में तिहरा हत्याकांड,दिनदहाड़े घर में घुसकर मां और दो बच्चों की हत्या

Woman, 2 Kids Killed In Broad Daylight In Jaipur

राजस्थान की राजधानी )में के मालवीय नगर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को महिला और उसके दो बेटे की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी जुटाई।

जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के लक्ष्मण सिंह बिष्ट झालाना में खुद का मकान बनाकर रह रहे हैं। अज्ञात बदमाश ने घर में घुसकर उनकी पत्नी सुमन (23), बेटे दिव्यांश (5) और हव्यांश (2) की निर्मम हत्या कर दी।

स्थानीय लोगों की सूचना पर मालवीय नगर थाने की सीआई पूनम चौधरी मौके पर पहुंचीं। FSL टीम को भी बुलाया गया। बदमाश की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला गया। इसमें एक फुटेज में आरोपी युवक भागते हुए नजर आया।

जयपुर  ( Jaipur )पुलिस को मौके से एक पिस्टल मिली है। आरोपी ने 2 राउंड फायर किए थे। इसके बाद वह भाग गया। पुलिस को मौके से दो खोल (कारतूस के खोखे) मिले हैं। इसकी जांच अब FSL की टीम कर रही है। सीसीटीवी फुटेज में मिले फोटो को सर्कुलेट कर दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि खटीकों के मोहल्ले में एक घर में घुसकर 23 वर्षीय सुमन बिष्ट और उसके पांच वर्षीय बेटे जिव्यांश व दो वर्षीय हव्यांश की नृशंस हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपेक्स अस्पताल तीनों को पहुंचाया, जहां पर मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव जयपुरिया अस्पताल में रखवाए हैं।

जयपुर  ( Jaipur ) के  एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद बिश्नोई ने बताया कि सुमन का पति लक्ष्मण बिष्ट अपेक्स सर्कल पर नारियल का पानी पिलाने का ठेला लगाता है। पूछताछ में मृतका के परिजन ने बताया कि घटना के समय लक्ष्मण अपेक्स सर्कल पर था और उसकी मां गीता ने फोन कर सूचना दी। मौका मुआयना और घटना के हालात देखने व वारदात में मृतका और उसके बच्चों की चीख पुकार नहीं निकलने के कारण परिजन व मकान में रहने वाले किराएदारों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर हत्यारे की तलाश की जा रही है।

आरोपी को ढूंढने के लिए टीमें लगा दी हैं। घटना के समय महिला की ननद और सास घर पर मौजूद थीं। पति उस वक्त घर पर नहीं था।कॉलोनी में रहने वाले विशाल ने बताया कि आरोपी करीब 25 से 30 साल का है। उसने मुंह पर काले रंग का कपड़ा बांध रखा था। वह झालाना की तरफ भागता हुआ दिखाई दिया। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि फायरिंग की आवाज सुनकर वह बाहर आए। इसी दौरान एक आरोपी को भागते हुए देखा।

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.