उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor ) जिले में टीवी एक्टर भूपेंद्र सिंह ( TV actor Bhupendra Singh) ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी। रविवार को पेड़ काटने के विवाद में एक्टर ने वारदात को अंजाम दिया। लाइसेंसी रिवॉल्वर से अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें एक परिवार के 4 लोगों को गोली लगी। इसमें युवक की मौत हो गई। जबकि उसके मां, बाप और भाई की हालत गंभीर है। मामले में पुलिस ने मृतक के चाचा की शिकायत पर भूपेंद्र समेत चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस ने आरोपी टीवी एक्टर भूपेंद्र ( TV actor Bhupendra Singh) और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो लोगों की तलाश की जा रही है। आरोपी एक्टर भूपेंद्र सिंह 15 दिन पहले यानी 19 नवंबर को मुंबई से अपने गांव आया था। भूपेंद्र टीवी सीरियल काला टीका, कार्तिक पूर्णिमा और एक हसीना में काम कर चुका है।
पूरी घटना रविवार की बढ़ापुर थाना क्षेत्र के कुआं खेड़ा गांव की है। यहां भूपेंद्र का पैतृक गांव है। वह खुद मुंबई में रहता है, पत्नी जयपुर में रहती है। उसके बेटे विदेश में पढ़ते हैं। जबकि परिवार के अन्य लोग गांव में रहते हैं। रविवार दोपहर को गांव में खेत की मेढ़ पर लगे पेड़ काटने पर भूपेंद्र का गांव के गुरदीप सिंह से विवाद हो गया।
गुरदीप दावा कर रहा था कि पेड़ उसका है, जबकि भूपेंद्र पेड़ को अपना बता रहा था। इसी को लेकर गुरदीप से उसका विवाद हो गया। इस दौरान भूपेंद्र ने अपने कुछ साथियों को भी बुला लिया। मामला इतना बढ़ा कि पहले मारपीट और फिर फायरिंग होने लगी।
गुरदीप के परिवार के 4 लोगों पर भूपेंद्र और उनके साथियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से गुरदीप के बेटे गोविंद सिंह (23) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वहीं गुरदीप सिंह (60), उनकी पत्नी बीरो बाई (55) और दूसरा बेटा बॉबी उर्फ अमरीक सिंह घायल हो गए।
हत्या की सूचना पर गांव में अफरा-तफरा मच गई। चीख-पुकार होने लगी। आस-पास काम कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। एसपी, डीआईजी मुनिराज जी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। घायल गुरदीप, उनकी पत्नी बीरो बाई और बेटा अमरीक को सीएचसी अफजलगढ़ ले जाया गया। वहां तीनों की हालत गंभीर होने पर उनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
घायल गुरदीप सिंह ने बताया ”भूपेंद्र मुंबई में रहता है। वह टीवी एक्टर ( TV actor ) में है। गांव के पास उसका 100 एकड़ का कृषि फार्म है। भूपेंद्र कुछ दिन पहले ही गांव आया था। मेरा खेत भूपेंद्र के फार्म से लगा हुआ है। उसके खेत की मेढ़ पर पेड़ खड़े थे। भूपेंद्र उसे अपना बताकर काटना चाहता था। उसने 19 नवंबर को भी पेड़ काट लिए थे। जिसकी शिकायत उसने लिखित में बढ़ापुर थाने में की थी। लेकिन पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की।”
#BijnorPolice
थाना बढापुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 260/23 धारा 302/307/323/504/34 भादवि व 7 सीएल एक्ट में वांछित 02 अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त डंडों सहित किया गिरफ्तार ।#UPPolice pic.twitter.com/kCZN91oJn3— Bijnor Police (@bijnorpolice) December 4, 2023
थाना बढ़ापुर क्षेत्रान्तर्गत घटित घटना व स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही विधिक कार्यवाही के संबंध में पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय, मुरादाबाद परिक्षेत्र (मुरादाबाद) की बाइट । (1/2)#UPPolice pic.twitter.com/bwMqqgddJX
— Bijnor Police (@bijnorpolice) December 3, 2023