उत्तर प्रदेश के मेरठ ( Meerut) के परतापुर क्षेत्र में एमआईटी कॉलेज (MIT College) के बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाकर जान दे दी। शनिवार दोपहर उसका शव पंखे पर लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। बताया गया कि मृतक शिवम बिहार का रहने वाला था।
शनिवार दोपहर एमआईटी कॉलेज (MIT College) के हॉस्टल में शिवम का शव पंखे पर लटका मिला। शिवम के साथ रहने वाले दोस्तों ने कमरे की खिड़की से झांककर देखा तो वो वह फंदे से लटका हुआ था। शिवम को सुभारती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शिवम के पास से पुलिस को एक नोट मिला है। इसमें लिखा है कि दोस्तों कभी पढ़ाई के लिए तनाव मत लेना और न ही कभी डिप्रेशन में आना हमेशा खुश रहो।
शव देखने के बाद शिवम के दोस्तों ने जमकर हंगामा किया। कॉलेज के अन्य छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर फीस के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगया है। साथ के छात्रों ने बताया कि शिवम को मेंटली टॉर्चर किया जा रहा था जिसके कारण उसने ये कदम उठाया।
शिवम बीटेक सेकेंड इयर का छात्र था और बिहार का रहने वाला था। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और मामले की जांच में जुटी हुई है।एमआईटी कॉलेज के एक छात्र ने बताया कि छात्रों से शॉर्ट अटेंडेंस के कारण एफिडेविट मांगा जा रहा था। जो छात्र नहीं दे पा रहे थे उनसे एचओडी सर ने कहा कि तुम लोगों को दो दिन का टाइम दिया जा रहा है। नहीं तो मार्च में तुम लोगों का रिजल्ट आने पर तुम लोगों को फेल करके घर भेज देंगे। आज हम सभी बीटेक सेकेंड ईयर के छात्रों से भी यही कहा गया। साथ ही फीस के लिए भी प्रताड़ित किया जा रहा था। इस प्रेशर में आकर ही शिवम ने आत्महत्या कर ली है। आगे भी लड़के ये कदम उठा सकते हैं।
छात्र के आत्महत्या की सूचना पर कॉलेज में हंगामा मच गया। कॉलेज में पढ़ने वाले करीब 50-60 छात्र कॉलेज के मेन गेट पर इकट्ठा होकर हंगामा करने लगे। छात्रों ने आरोप लगाया कि एमआईटी कॉलेज (MIT College) प्रबंधन इस मौत का जिम्मेदार है। प्रबंधन द्वारा शिवम को फीस जमा न करने के कारण कम उपस्थिति दिखाकर कॉलेज से निकालने की धमकी दी थी, जिसके कारण वह तनाव में था।