Sunday, May 04, 2025

Cricket, INDIA, News, Sports

India vs Afghanistan : भारत ने पहले टी20 में अफगानिस्तान को छह विकेट से हराया, आलराउंडर शिवम दुबे जीत के हीरो

Shivam Dube is adjudged the Player of the Match

Shivam Dube stars as India beat Afghanistan by six wickets in first T20, take 1-0 leadभारत ने पहले टी20 में   (  ) को छह विकेट से हरा दिया है। मोहाली में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 158 रन बनाए थे। अक्षर पटेल और मुकेश कुमरा ने घातक गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट झटके। जवाब में भारत ने 17.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।भारत की जीत के हीरो आलराउंडर शिवम दुबे रहे।

शिवम दुबे ने 40 गेंद में 60 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, रिंकू सिंह नौ गेंद में 16 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा।18वें ओवर में शिवम दुबे ने एक छक्का और एक चौका जमाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। उन्होंने 40 बॉल पर नाबाद 60 रन की पारी खेली।लेफ्टी बल्लेबाज शिवम दुबे ने टी-20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा अर्धशतक जमाया। दुबे ने 38 गेंद में 4 चौके और 1 छक्के की बदौलत हाफ सेंचुरी पूरी की।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान( Afghanistan ) ने अच्छी शुरुआत की। रहमनुल्लाह गुरबाज और कप्तान इब्राहिम जादरान  ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। हालांकि, इसी स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो गए। गुरबाज को 23 रन के निजी स्कोर पर अक्षर पटेल ने जितेश शर्मा के हाथों स्टंप आउट कराया। इसके बाद शिवम दुबे ने इब्राहिम जादरान को कप्तान रोहित के हाथों कैच कराया। इब्राहिम 25 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रहमत शाह को अक्षर पटेल ने तीन रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। हालांकि, अजमतुल्लाह ओमरजई और मोहम्मद नबी ने चौथे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी कर टीम की मैच में वापसी कराई।

मुकेश कुमार ने ओमरजई को 29 रन के स्कोर पर आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इस समय तक अफगानिस्तान का स्कोर 125 रन हो चुका था। इसके बाद मोहम्मद नबी भी 42 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में नजीबुल्लाह ने 19 रन बनाकर अफगानिस्तान का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। करीम जनत नौ रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट झटके। शिवम दुबे को एक विकेट मिला।

159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा रन आउट हो गए। उनके और शुभमन गिल के बीच संचार की कमी से रोहित को विकेट गंवाना पड़ा। दरअसल, रोहित ने मिड ऑफ पर शॉट खेलने के बाद शुभमन को रन के लिए कॉल किया, लेकिन शुभमन रोहित को देखने की बजाय गेंद को ही देखते रह गए और नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन के लिए नहीं दौड़े। तब तक रोहित भी नॉन स्ट्राइकर एंड पर पहुंच गए थे। दोनों एक ही छोर पर मौजूद थे। ऐसे में रोहित को विकेट गंवाना पड़ा। वह 14 महीने बाद भारत की टी20 टीम में वापसी कर रहे थे और खाता खोले बिना ही पवेलियन लौटे।
रोहित के आउट होने के बाद शुभमन ने कुछ अच्छे शॉट लगाए। हालांकि, चौथे ओवर में बड़े शॉट के चक्कर में स्टंप हो गए। उन्हें मुजीब उर रहमान ने विकेट के पीछे रहमनुल्लाह गुरबाज के हाथों स्टंप कराया। शुभमन ने 12 गेंद में पांच चौके की मदद से 23 रन की पारी खेली। इसके बाद तिलक वर्मा और शिवम दुबे ने तीसरे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी निभाई। तिलक 22 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए। फिर दुबे ने जितेश शर्मा के साथ चौथे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी निभाई। जितेश ने 20 गेंद में पांच चौके की मदद से 31 रन की तेज पारी खेली। दुबे ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। वह 40 गेंद में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 60 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, रिंकू नौ गेंद में दो चौके की मदद से 16 रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान ( Afghanistan ) की ओर से मुजीब को दो विकेट मिले। वहीं, अजमतुल्लाह ओमरजई को एक विकेट मिला।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels