Friday, May 17, 2024

INDIA, Lok Sabha Election 2024, News, Uttar Pradesh

Lok Sabha Election 2024: लखनऊ लोकसभा सीट से राजनाथ सिंह ने दाखिल किया नामांकन,रक्षा मंत्री के पास है 32 बोर की रिवॉल्वर और एक डबल बैरल बंदूक

Defence Minister Rajnath Singh Files Nomination From UP's Lucknow

देश के  ( ) ने लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखि‍ल कर  दिया है।इस दौरान यूपी के सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ, उत्तराखंड के  मुख्यमंत्री पुष्‍कर स‍िंह धामी भी मौजूद रहे। इससे पहले राजनाथ स‍िंह ने  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और अन्य बीजेपी नेताओं के साथ रोड शो किया।

संसदीय सीट लखनऊ से भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह ( Rajnath Singh )के पास वर्ष 2019 में कुल  4.62 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। पांच साल में यह बढ़कर 5.14 करोड़ रुपये हो गई है। इनमें राजनाथ सिंह के पास कुल संपत्ति 3,11,32,962 और अचल संपत्ति की कीमत 3,34,80,580 है। यह जानकारी उनके द्वारा पेश किए गए चुनावी हलफनामे से मिली।

वर्ष 2019 में नामांकन दाखिल करने के दौरान राजनाथ सिंह ( Rajnath Singh ) द्वारा घोषित संपत्तियों में कुल चल संपत्ति 1.64 करोड़ जबकि पत्नी के पास 53.03 लाख नगदी, बैक जमा, निवेश इत्यादि के दर्शाए गए थे। उन्होंने तब खुद के पास 68 हजार की नगदी संग 1.90 लाख के स्वर्ण जेवरात व 3 लाख के कीमती रत्न दर्शाए थे। सोमवार को दाखिल किए गए नामांकन में उन्होंने अपने पास 75 हजार और पत्नी के पास 45 हजार नकदी बताई है।

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh ) शस्त्र रखने के भी शौकीन हैं और उनके पास एक 32 बोर की रिवाल्वर और एक दो नाली बंदूक भी है। राजनाथ सिंह के पास चार लाख 20 हजार का सोना और चार लाख के रत्न हैं। वहीं उनकी पत्नी के पास 52 लाख 50 हजार का सोना और नौ लाख 37 हजार 500 की चांदी (12:50 किलो) है। राजनाथ सिंह के खिलाफ कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है।
नामांकन के दौरान योगी आदित्यनाथ एक हाथ में कमल और दूसरे हाथ में माइक लिए कमान संभाली। जय श्रीराम, जय श्रीराम, वंदे मातरम, वंदे मातरम के नारे लगाते हुए उन्होंने जनसमुदाय की आवाज को जोड़ते हुए कहा एक बार फिर मोदी सरकार। उधर, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक रथ यात्रा पर सवार होते हुए जुलूस में शामिल सभी संगठन और संस्थाओं का धन्यवाद भी करते रहे। योगी आदित्यनाथ स्वागत करने वाले लोगों का धन्यवाद देते हुए भारत माता के जयकारे और वंदे मातरम के नारे लगाते रहे।
लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया। इस सीट पर वह 2014 और 2019 में भारी जीत हासिल कर चुके हैं। उन्हें लगातार तीसरी बार लखनऊ लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। नामांकन के मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित कई नेता मौजूद रहे।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *