Friday, July 11, 2025

Accident, INDIA, Maharashtra

Maharashtra: जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह के बाद ट्रेन से कूदे यात्रियों को दूसरी ट्रेन कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुचला,12 की मौत,40 घायल

12 dead as passengers jump off Pushpak Express after rumour of a fire, run over by incoming Karnataka Express

 ( के   (  ) जिले में बुधवार शाम एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। पचोरा के पारधाड़े स्टेशन के पास पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद अफरातफरी मच गई। इससे बेचैन यात्रियों ने चेन पुलिंग की और ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया। इसके बाद यात्री दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। हादसे में अब तक 12 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि कई यात्री घायल हो गए।

घटना के बाद कुछ देर तक दोनों ही ट्रेन में अफरातफरी मच गई। हालांकि, बाद में स्थिति को नियंत्रण में लाकर दोनों ट्रेन को स्टेशन से रवाना कर दिया गया। इस पूरे हादसे में 12 लोगों के मरने और  लोगों के घायल होने की खबर है। हादसे की शिकार ट्रेन 12629 कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस यशवंतपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रही थी। वहीं, पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी।

Trulli

भुसावल रेलवे डिवीजन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि, जिस जगह पर दुर्घटना हुई, वहां शॉर्प टर्न था, इसलिए यात्रियों को दूसरे ट्रैक पर आ रही ट्रेन के बारे में पता ही नहीं चला। रेलवे अधिकारियों ने पुष्टि की है कि पुष्पक एक्सप्रेस में अलार्म चेन पुलिंग की गई थी। उन्होंने बताया कि धुएं से यात्री घबरा गए होंगे, जिसके कारण उन्होंने चेन खींची और एक साथ ट्रेन से बाहर कूद गए।

ट्रेन के यात्रियों का कहना था कि, हादसा जलगांव ( Jalgaon ) दोपहर 3.30 से 4 बजे के बीच हुआ था। इसी दौरान आग लगने की अफवाह फैल गई थी। इसके बाद कुछ लोग ट्रेन से कूद गए। इसी दौरान सामने से कर्नाटक एक्सप्रेस आ रही थी, जिसने कई लोगों को कुचल दिया। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने ये भी दावा किया है कि सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने हॉर्न तक नहीं दिया।अगर हॉर्न दिया होता तो यात्री अलर्ट हो जाते। इतना बड़ा हादसे होते होते टल सकता था।

पटरी पर कटे हुए शव के टुकड़े पड़े हुए थे और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में अब तक 12 लोगों के मारे जाने और 40 यात्रियो के घायल होने की पुष्टि हुई है।

गाड़ी नंबर 12627 कर्नाटक एक्सप्रेस बेंगलुरु से नई दिल्ली जा रही थी। जबकि पुष्पक एक्सप्रेस (12533) लखनऊ से मुंबई जा रही थी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच के अंदर ‘हॉट एक्सल’ या ‘ब्रेक-बाइंडिंग (जैमिंग)’ के कारण चिंगारी उठी और कुछ यात्री घबरा गए। उन्होंने जंजीर खींची और उनमें से कुछ नीचे कूद गए।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने जलगांव ( Jalgaon ) रेल हादसे पर कहा कि जलगांव में हुए हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है, कई लोग घायल हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मैंने स्थिति की पूरी जानकारी ली है, मैंने जिला अधिकारी और संबंधित विभाग के अधिकारी से बात की है। बचाव अभियान जारी है, घायलों का इलाज चल रहा है। हमारी प्राथमिकता घायलों का जल्द से जल्द इलाज कराना है।

घटना की जानकारी मिलते ही पूर्वोत्तर रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर 8957409292 जारी किया है। जिस पर रेल यात्रियों के बारे में जानकारी ली जा सकती है। वहीं हादसे पर उत्तर प्रदेश सरकार ने यात्रियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। मामले पर खुद सीएम योगी ने संज्ञान लिया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।उत्तर प्रदेश से जुड़े यात्रियों के के संबंध में अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। इधर, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री गिरीश दत्तात्रेय महाजन ने मीडिया से बाततीच में कहा कि घटना बेहद दुखद है।उन्होंने कहा कि वो कुछ देर में घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जलगांव ( Jalgaon ) पुष्पक ट्रेन हादसे में मारे गए यात्रियों के परिजनों को सरकार की ओर से पांच लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। इसके अलावा सभी घायलों का इलाज मुफ्त करवाया जाएगा। इन दिनों दावोस यात्रा पर गए मुख्यमंत्री फडणवीस ने बुधवार को जलगांव के निकट हुई दुर्घटना के बाद एक वीडियो के जरिए बताया कि राज्य सरकार के मंत्री गिरीश महाजन दुर्घटनास्थल पर स्वयं पहुंचकर घायलों की मदद की व्यवस्था देख रहे हैं।

जलगांव ( Jalgaon )के पुलिस अधीक्षक के अनुसार, इस दुर्घटना में अब तक 12 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है एवं 40 लोग घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय प्रशासन की मदद से निकट के ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया है। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल निला के अनुसार, भुसावल से मेडिकल रिलीफ ट्रेन भी दुर्घटनास्थल पर भेजी गई है। बता दें कि दुर्घटनास्थल मुंबई से करीब 400 किमी. दूर है।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels