दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) रविवार को आरके पुरम पहुंचे। पीएम ने आरके पुरम में करीब 1 घंटे जनता को संबोधित किया। इस दौरान मोदी ने आप-दा और कांग्रेस पार्टी की आलोचना की।
दिल्ली के आर.के.पुरम में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) ने शुरुआत देशवासियों को बसंत पंचमी की बधाई के साथ की, मोदी ने कहा- बसंत पंचमी के साथ ही मौसम बदलना शुरू हो जाता है। तीन दिन बाद 5 फरवरी को दिल्ली में विकास का नया बसंत आने वाला है।
दिल्ली में वोटिंग से पहले ही झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं। आपदा के लीडर्स उसे छोड़कर जा रहे हैं। आपदा पार्टी ने यहां के 11 साल बर्बाद कर दिए हैं। सरकार वो अच्छी है जो बहाने बनाने के बजाय दिल्ली को सजाने-संवारने में ऊर्जा लगाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi ) ने कहा इस बार दिल्ली में भाजपा सरकार बनने जा रही है,इस बार पूरी दिल्ली कह रही है- अबकी बार मोदी सरकार। साथियों दिल्ली की आपदा पार्टी ने यहां के 11 साल बर्बाद कर दिए हैं। मेरी दिल्ली के हर परिवार से प्रार्थना है कि राज्य में हमें आप सबकी दिल्ली वासियों की सेवा का अवसर जरूर दें। मैं गारंटी देता हूं कि आपकी हर मुसीबत, हर परेशानी को दूर करने के लिए खप जाऊंगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) ने कहा कि हमें ऐसी डबल इंजन की सरकार बनानी है जो लड़ाई झगड़े के बजाय दिल्ली के लोगों की सेवा करे। जो बहाने बनाने के बजाय दिल्ली को सजाने संवारने में ऊर्जा लगाए। आपने आने वाले 5 साल के लिए केंद्र में बीजेपी की पक्की सरकार बना ली है। अब गलती से भी यहां आपदा सरकार नहीं आनी चाहिए जो दिल्ली के 5 और साल बर्बाद कर दे।
आम आदमी पार्टी के 8 विधायकों ने पार्टी छोड़ने के बाद बीजेपी ज्वाइन कर ली, पीएम मोदी(PM Modi ) ने इस पर भी रिएक्ट किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज कल हम देख रहे हैं कि कैसे दिल्ली में वोटिंग से पहले ही झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं। आप-दा के नेता पार्टी छोड़ रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि लोग आप-दा से नफरत करते हैं। दिल्ली के लोगों के गुस्से से आपदा पार्टी इतनी घबरा गई है कि हर घंटे झूठी घोषणाएं कर रही है।
#WATCH | #DelhiAssemblyElection2025 | At Delhi’s RK Puram public meeting, PM Modi says, “‘Hum dekh rahe hain ki voting se pehale hi, jhaadu ke tinke bikhar rahe hain’ (the straws of the broom are scattering’)… Leaders of ‘AAP-da’ are leaving it, they know that people are angry… pic.twitter.com/k6sHpAWAjd
— ANI (@ANI) February 2, 2025