Sunday, March 16, 2025

News, Social Media, World

दुनियाभर में फिर डाउन हुआ एलॉन मस्क  का ‘X’, एक दिन में तीसरी बार आई दिक्कत, यूजर्स परेशान 

Elon Musk's X is down once again, users face another MASSIVE outage worldwide

दुनिया का अग्रणी माइक्रो ब्लॉगिंग एप ‘एक्स’  ) सोमवार के दिन तीन बार डाउन हुआ। इसकी वजह से दुनियाभर के यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। पहली बार दोपहर 3:30 बजे के करीब डाउन हुआ। इसके बाद शाम 7 बजे और फिर रात 8.30 बजे बंद हो गया।एक्स यूजर्स ने इसकी शिकायत वेबसाइट, एप और सर्वर कनेक्शन को लेकर शिकायतें कीं।रिपोर्ट्स की माने तो यूजर्स को एक्स पर मैसेज भेजने, ट्वीट पोस्ट करने और टाइमलाइन रिफ्रेश करने के दौरान प्रोब्लम आ रही थी।

दिनभर में वेबसाइट डाउन डिटेक्टर पर भारत से तीन हजार से ज्यादा, अमेरिका से 18 हजार और यूके से 10 हजार से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गईं। downdetector.in वेबसाइट्स और ऑनलाइन सर्विसेज के रियल टाइम में आउटेज यानी समस्याओं को ट्रैक करने वाला एक प्लेटफॉर्म है। इसके मुताबिक सोमवार को करीब 40 फीसदी यूजर्स को एप में समस्याओं का सामना करना पड़ा। वहीं, 52 फीसदी को वेब में एक्सेस करने में समस्याएं हुईं। लगभग 7% ने बताया कि उन्हें सर्वर कनेक्शन में समस्या आई।

इस आउटेज को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ट्विटर )  की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, Downdetector की रिपोर्ट बताती है कि यह समस्या ग्लोबल हो सकती है। यह पहला मौका नहीं है जब X में इस तरह का आउटेज देखने को मिला हो। इससे पहले भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तकनीकि खामियों के चलते यूजर्स को आउटेज का सामना करना पड़ा है।

यूजर्स से बताया कि आउटेज के चलते वे 30 से 40 मिनट तक एक्स (X ट्विटर )अकाउंट को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, अमेरिका और यूके में भारतीय समय अनुसार यूजर्स को सबसे ज्यादा दिक्कत शाम 3 बजे हुई।

बता दें कि पूरी दुनिया में एक्स को यूज करने वाले यूजर्स की संख्या 33 करोड़ से ज्यादा है। इनमें सबसे ज्यादा अमेरिका में 9.5 करोड़ हैं। वहीं भारत में इनकी संख्या 2.7 करोड़ है। एक्स पर हर रोज 50 करोड़ पोस्ट किए जाते हैं। इसे जुलाई 2006 में लॉन्च किया गया था। विश्व के सबसे अमीर लोगों में शुमार बिजनेसमैन एलॉन मस्क ने ट्विटर को साल 2022 में खरीदा था। ये डील तब 44 बिलियन डॉलर में हुई थी। आज के समय से तुलना करें तो यह रकम करीब 4 लाख करोड़ रुपये होती है।

दुनियाभर में फिर डाउन हुआ एलॉन मस्क  का ‘X’, एक दिन में तीसरी बार आई दिक्कत, यूजर्स परेशान

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *