
घटनाक्रम के अनुसार प्रेम नगर (थाना जगदीशपुरा) में अपने जीजा को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में मृतक के दो सालों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया। बुधवार को दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
प्रेम नगर निवासी जूता कारीगर संजय (32) पुत्र बंगाली का शव सोमवार सुबह कमरे में पंखे से फांसी के फंदे पर लटका मिला था। मृतक के परिजनों का कहना है कि रविवार को संजय से पत्नी ने झगड़ा किया था, बाद में ससुरालियों ने आकर संजय की पिटाई की थी, साले भी झगड़ा करने आये थे, इससे क्षुब्ध होकर ही संजय ने घर में फांसी लगा ली थी। इस मामले में मृतक के परिजनों ने संजय की पत्नी, साले वीरेंद्र उर्फ रिंकी और भूपेन्द्र निवासी सीताराम की बगीची, जगदीशपुरा के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस ने वीरेंद्र और भूपेंद्र को जेल भेज दिया गया है।