भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उप-चुनाव (By-Election) के लिए गुरुवार को नामों का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा उप-चुनाव के लिए बीजेपी की तरफ से सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) को प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि, बिहार से बीजेपी ने सतीश दूबे (Satish Dubey) को उम्मीदवार बनाया है।
बीजेपी ऑफिस के बयान के मुताबिक, बीजेपी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी को पार्टी ने उप-चुनाव में उम्मीदवार बनाया है । यह सीट अरुण जेटली के निधन के कारण खाली हुई थी। राज्यसभा के लिए नामांकन की आखिरी तारीख के एक दिन पहले भाजपा ने अपना उम्मीदवार उन्हें बनाया है। त्रिवेदी शुक्रवार को नामांकन करेंगे। राज्यसभा की रिक्त हुई दो सीटों पर उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 27 सितंबर को तारीख का एलान किया था। उत्तर प्रदेश और बिहार की एक-एक राज्यसभा सीट के लिए 16 अक्टूबर को उपचुनाव होना है।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व चुनाव प्रबंधन प्रभारी जेपीएस राठौर ने गुरुवार को बताया कि सुधांशु त्रिवेदी शुक्रवार को दोपहर एक बजे भाजपा विधान मंडल दल कार्यालय से सेंट्रल हाल में नामांकन भरने जाएंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश सरकार के मंत्रियों, विधायकों समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहेंगे।
पार्टी ने बिहार से सतीश दुबे को उम्मीदवार बनाया है। बिहार की यह सीट वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी की मृत्यु के बाद खाली हुई है । बीजेपी को इन सीटों पर जीत का भरोसा है । उत्तर प्रदेश में भाजपा के पास बहुमत है जबकि बिहार में पार्टी को जदयू और लोजपा का समर्थन है ।
राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सदस्य राम जेठमलानी के असामयिक निधन से बिहार में खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए एनडीए में इस बात पर लगभग सहमति बन थी कि बीजेपी का उम्मीदवार होगा।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के बाद रविशंकर प्रसाद की छोड़ी गयी सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने कोटे से लोक जन शक्ति पार्टी केअध्यक्ष रामविलास पासवान को उम्मीदवार बनाया था और उन्होंने जीत भी हासिल की थी।पर्याप्त संख्या बल होने के चलते दोनों उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है। जेटली की सीट के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा और पूर्व यूपी भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी प्रबल दावेदार थे।
सुधांशु त्रिवेदी एक कुशल राजनीतिज्ञ के साथ पेशे से इंजीनियर भी हैं। वह उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले हैं। वह यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर भी रह चुके हैं। उन्होंने अपनी पीएचडी मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पूरी की और प्रोफेसर के रूप में महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय यूनीवर्सिटी सहित कई भारतीय यूनीवर्सिटीज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत रहे। सुधांशु त्रिवेदी वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रूप में जाने जाते हैं। वह भारत की राष्ट्रीय नीति, राजनीति, समाज और विशेष रूप से भाजपा के वैचारिक पहलुओं के मुद्दों पर उत्साही और प्रखर वक्ता भी हैं।