आगरा के सिकंदरा स्थित यमुना नदी के कैलाश घाट पर रविवार शाम को यमुना में नहाने गये दो युवक गहरे पानी में डूब गये, गोताखोरों ने सोमवार को दोनों के शव निकाले।
गांव ढडाल, थाना बहजोई संभल निवासी पंकज कुमार (21) पुत्र होती लाल सिकंदरा हाईवे स्थित एक कंपनी में सेल्स एग्जीक्यूटिव था, रविवार को पंकज अपने भाई कुलदीप और दोस्त अमन (22) पुत्र बाबू निवासी शाहजहांपुर के साथ रविवार शाम को कैलाश घाट पर यमुना में नहाने गये थे तीनों नहा रहे थे कि अमन और पंकज गहरे पानी में चले गये इससे डूब गये कुलदीप बाहर निकल आया उसने शोर मचाया इस पर लोग जुट गये मगर अमन और पंकज का पता नहीं चला। सूचना पर पुलिस आ गयी पुलिस ने गोताखोरें की मदद से तलाश की।
सोमवार सुबह पंकज का शव गंगा जल की पाइप लाइन के लिए लगे पिलर के पास मिल गया, दोपहर में अमन का शव भी बरामद हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पाइप लाइन के पिलर के पास गड्ढा है, नहाने जाने वाले लोगों को इसका अंदाजा नहीं रहता है, जिस वजह से जान चली जाती है।
Recent Posts
- पहलगाम हमले के आंतकवादियों के बचाव में विवादित बयान देने पर लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी के ख़िलाफ़ देशद्रोह का केस
- Delhi: दिल्ली हाईकोर्ट का पाकिस्तानी महिला की याचिका पर सुनवाई से इन्कार, पहलगाम हमले के बाद किया था दीर्घकालिक वीजा के लिए आवेदन
- Tamil Nadu : सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी के बाद कैश-फॉर-जॉब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत पर चल रहे तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी का स्टालिन कैबिनेट से इस्तीफा
- Madhya Pradesh :मंदसौर में बाइक से टकराकर कुएं में गिरी कार,12 लोगों की मौत,कुएं में बचाने उतरे शख्स ने भी दम तोड़ा
- Uttar Pradesh :आगरा में बाइक सवारों ने जूस पी रहे युवक को मारी गोली, पुलिस तलाश में जुटी