एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर मनीष कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। गायनिक विभाग में इंटर्नशिप कर रहे 32 वर्षीय मनीष कुमार सिकंदरा आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर सात में किराये पर रहते थे। रात को कुछ टेबलेट खाने के बाद उनकी हालत बिगड़ने पर पत्नी ने एसएन इमेरजेंसी में भर्ती कराया था । यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
वह मूल रूप से लखनऊ के थाना आशियाना एलडीए कॉलोनी के सेक्टर एच के रहने वाले थे। सूचना पर आगरा पहुंचने पर परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया। डॉ मनीष के परिजन पहले शव का पोस्टमार्टम कराना नहीं चाहते थे लेकिन इसके बाद पोस्टमार्टम कराकर शव को लखनऊ रवाना हो गए।