आगरा में चार दिन पहले प्रेम युगल की झूठी शान की खातिर पीट-पीटकर मार देने की घटना में अब तक मृतका पूजा का पूरा परिवार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पहले पिता, माॅं, चाचा, भाई को गिरफ्तार किया गया था, बाद में अब मृतका की बहन रूमिका को भी पुलिस ने गिरतार कर जेल भेज दिया है। इस घटना को मृतका पूजा के परिवारीजनों एंव अन्य ग्रामीणों ने अंजाम दिया था, जिसमें से पांच लोगों को जेला भेजा जा चुका है।
खेरागढ़ के विश्रामपुर गांव में बुधवार रात प्रेमी युगह श्यामवीर और पूजा की हत्या के मामले में पूजा की बहन रूमिका को भी गिरतार किया गया है, उसे नामजद नहीं कराया गया था, पुलिस की जांच में आया कि पूजा की हत्या में वह भी शामिल थी, उसके भाईयों ने गला दबाया जबाकि उसने पूजा के चेहरे पर नाखून गाढ़ दिये थे। गिरफ्तार पांचों आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
इनमें पूजा के पिता मोहनलाल, भाई कमल, चाचा राम निवास, मां मुनीशा, बहन रूमिका हैं। नामजद आरोपियों में हरेंद्र फरार है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में बताया कि पूजा की हत्या गला दबाकर की गयी थी जबकि श्यामवीर का मुंह दबाया गया था, पूजा के फोन करने पर उससे मिलने के लिए श्यामवीर घर पहुंचा था, पूजा जैसे ही टार्च लेकर उसके साथ चली, वैसे ही परिवारीजनों ने पकड़ लिया, दोनों को खेत पर ले जाकर मार दिया।
Recent Posts
- Haryana :गुरुग्राम में पिता ने अपनी टेनिस खिलाड़ी बेटी राधिका यादव को गोलियों से भून डाला
- Rajasthan:राजस्थान के चूरू में वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश, दो वायुसेना पायलटों की मौत
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील का सर्वोच्च सम्मान, ‘नेशनल ऑर्डर ऑफ सदर्न क्रॉस’ से सम्मानित किये गये
- Brazil :पीएम मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में वैश्विक संस्थानों में सुधार की उठाई मांग, बोले -वैश्विक संस्थाएं ऐसे फोन की तरह जिनमें सिम कार्ड तो है लेकिन नेटवर्क नहीं
- Trinidad-Tobago:प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी को त्रिनिदाद-टोबैगो का सर्वोच्च सम्मान, प्रधानमत्री ने संसद की संयुक्त सभा को किया संबोधित