आगरा में चार दिन पहले प्रेम युगल की झूठी शान की खातिर पीट-पीटकर मार देने की घटना में अब तक मृतका पूजा का पूरा परिवार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पहले पिता, माॅं, चाचा, भाई को गिरफ्तार किया गया था, बाद में अब मृतका की बहन रूमिका को भी पुलिस ने गिरतार कर जेल भेज दिया है। इस घटना को मृतका पूजा के परिवारीजनों एंव अन्य ग्रामीणों ने अंजाम दिया था, जिसमें से पांच लोगों को जेला भेजा जा चुका है।
खेरागढ़ के विश्रामपुर गांव में बुधवार रात प्रेमी युगह श्यामवीर और पूजा की हत्या के मामले में पूजा की बहन रूमिका को भी गिरतार किया गया है, उसे नामजद नहीं कराया गया था, पुलिस की जांच में आया कि पूजा की हत्या में वह भी शामिल थी, उसके भाईयों ने गला दबाया जबाकि उसने पूजा के चेहरे पर नाखून गाढ़ दिये थे। गिरफ्तार पांचों आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
इनमें पूजा के पिता मोहनलाल, भाई कमल, चाचा राम निवास, मां मुनीशा, बहन रूमिका हैं। नामजद आरोपियों में हरेंद्र फरार है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में बताया कि पूजा की हत्या गला दबाकर की गयी थी जबकि श्यामवीर का मुंह दबाया गया था, पूजा के फोन करने पर उससे मिलने के लिए श्यामवीर घर पहुंचा था, पूजा जैसे ही टार्च लेकर उसके साथ चली, वैसे ही परिवारीजनों ने पकड़ लिया, दोनों को खेत पर ले जाकर मार दिया।
Recent Posts
- Uttar Pradesh :उत्तर प्रदेश में भाजपा ने पहले चरण में 70 जिला इकाईयों के नए जिला और महानगर अध्यक्षों नामों की सूची की जारी
- Uttar Pradesh :आगरा में भाजपा जिलाध्यक्ष बने प्रशांत पाैनिया, महानगर अध्यक्ष बने राजकुमार गुप्ता
- Madhya Pradesh :मऊगंज जिले में उपद्रवियों की भीड़ ने एक युवक और एमपी पुलिस के एएसआई को मार डाला ,कई पुलिसकर्मी और अफ़सर घायल
- Delhi :होली पर राहुल गांधी फिर वियतनाम में: भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष की “गुप्त विदेश यात्राओं’ पर उठाए सवाल
- Uttar Pradesh : पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को गगनयान की जानकारी देने वाला फिरोजाबाद हजरतपुर आर्डिनेंस फैक्ट्री कर्मी गिरफ्तार