आगरा में चार दिन पहले प्रेम युगल की झूठी शान की खातिर पीट-पीटकर मार देने की घटना में अब तक मृतका पूजा का पूरा परिवार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पहले पिता, माॅं, चाचा, भाई को गिरफ्तार किया गया था, बाद में अब मृतका की बहन रूमिका को भी पुलिस ने गिरतार कर जेल भेज दिया है। इस घटना को मृतका पूजा के परिवारीजनों एंव अन्य ग्रामीणों ने अंजाम दिया था, जिसमें से पांच लोगों को जेला भेजा जा चुका है।
खेरागढ़ के विश्रामपुर गांव में बुधवार रात प्रेमी युगह श्यामवीर और पूजा की हत्या के मामले में पूजा की बहन रूमिका को भी गिरतार किया गया है, उसे नामजद नहीं कराया गया था, पुलिस की जांच में आया कि पूजा की हत्या में वह भी शामिल थी, उसके भाईयों ने गला दबाया जबाकि उसने पूजा के चेहरे पर नाखून गाढ़ दिये थे। गिरफ्तार पांचों आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
इनमें पूजा के पिता मोहनलाल, भाई कमल, चाचा राम निवास, मां मुनीशा, बहन रूमिका हैं। नामजद आरोपियों में हरेंद्र फरार है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में बताया कि पूजा की हत्या गला दबाकर की गयी थी जबकि श्यामवीर का मुंह दबाया गया था, पूजा के फोन करने पर उससे मिलने के लिए श्यामवीर घर पहुंचा था, पूजा जैसे ही टार्च लेकर उसके साथ चली, वैसे ही परिवारीजनों ने पकड़ लिया, दोनों को खेत पर ले जाकर मार दिया।
Recent Posts
- Haryana and J&K Election Results: भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से बोले प्रधानमत्री मोदी-हरियाणा, जम्मू-कश्मीर के जनादेश की गूंज पूरे देश में सुनाई देगी
- जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस का दबदबा, भाजपा बनी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी,कांग्रेस 6 पर सिमटी, उमर अब्दुल्ला होंगे मुख्यमंत्री
- Haryana:भाजपा की हरियाणा में जीत की शानदार हैट्रिक, पीएम मोदी बोले- ‘ऐतिहासिक जीत’
- Delhi :भारत ने मालदीव को दी 40 करोड़ डॉलर की सहायता, रूपे कार्ड से भुगतान की शुरुआत, पीएम मोदी बोले-यूपीआई से भी जुड़ेंगे दोनों देश
- Uttar Pradesh : यूपी के 10 विश्वविद्यालयों में अब कुलसचिव का कार्यभार आईएएस पीसीएस अफ़सरों के हवाले,आईएएस राजेश कुमार को आगरा विश्वविद्यालय मिला