आगरा में जुवेनाइल कोर्ट जा रहे जुवेनाइल मजिस्ट्रेट को पुलिस की गाड़ी के साइड न देने पर गुस्सा आ गया। कोर्ट पहुंचने पर पुलिस की गाड़ी चला रहे चालक की वर्दी मजिस्ट्रेट ने उतरवा दी। मामले की जानकारी जैसे ही यूपी 100 को हुई तो सीओ अछनेरा और एसओ मलपुरा सूचित किया। दोनों अधिकारी कोर्ट पहुंच गए। मजिस्ट्रेट से बात कर चालक को वर्दी पहनने दी गई। मामले को लेकर एसएसपी बबलू कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों को बयान के लिए पुलिस लाइन बुला लिया। पुलिसकर्मियों के बयान के बाद एसएसपी जिला जज और हाईकोर्ट को रिपोर्ट भेज रहे हैं।
सूचना पर सीओ अछनेरा नम्रता श्रीवास्तव और एसओ मलपुरा महेश यादव कोर्ट पहुंच गए और मजिस्ट्रेट से मामले को लेकर बात की। इसके बाद ही चालक दोबारा वर्दी पहन सका। मामले की जानकारी होने पर एसएसपी बबलू कुमार जिला जज और हाईकोर्ट को रिपोर्ट भेज रहे हैं। साथ ही पुलिस की गाड़ी में साथ जा रहे पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने पुलिस लाइन बुलाकर मामले में बयान लिये हैं। पुलिसकर्मियों ने अपने बयान में इस बात की पुष्टि की है कि जुवेनाइल मजिस्ट्रेट ने घूरेलाल की वर्दी उतरवाई थी।