Sunday, May 19, 2024

Himachal Pradesh, News, States

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार का पहला प्रशासनिक फेरबदल, 13 आईएएस, नौ एचपीएएस अफसर बदले

Himachal government transfers 13 IAS officers

 Himachal government transfers 13 IAS officersहिमाचल प्रदेश की   (Sukhvinder Singh Sukhu)सरकार ने रविवार को पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। रविवार को छुट्टी के दिन राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री से बैठक करने के बाद कार्मिक विभाग ने 13 आईएएस  (13 IAS Officers )और नौ एचपीएएस अधिकारियों का  तबादला ( ) कर दिया है।  चार एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।

हिमाचल प्रदेश में  आईएएस अधिकारियों  ( IAS Officers )में  प्रियतु मंडल को ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग का सचिव नियुक्त किया है। इनके पास मंडलायुक्त शिमला और वित्त निगम के प्रबंध निदेशक का कार्यभार भी रहेगा। एचएएस अधिकारी राज्य परिवहन प्राधिकरण के सचिव घनश्याम चंद प्रारंभिक शिक्षा निदेशक नियुक्त किए। एसडीएम पांवटा विवेक महाजन को एचआरटीसी का कार्यकारी निदेशक, समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक वीरेंद्र शर्मा को राज्य खाद्य आयोग के सचिव, आईएएस अनुराग चंद्र नगर निगम धर्मशाला के आयुक्त और अमित कुमार को पावर कॉरपोरेशन में निदेशक वित्त और कार्मिक बनाया गया है।

आईएएस अधिकारियों  ( IAS Officers ) में  प्रदीप ठाकुर को एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक विभाग का निदेशक और जतिन लाल को कौशल विकास निगम का प्रबंध निदेशक लगाया गया है। जतिन लाल के पास हथकरघा और हस्तकला निगम के प्रबंध निदेशक का कार्यभार भी रहेगा। गंधर्व राठौर को बंदोबस्त अधिकारी कांगड़ा, सौरभ जस्सल को एडीसी कांगड़ा, डॉ. निधि पटेल को एडीसी बिलासपुर, महेंद्र लाल गुज्जर को एडीसी मंडी, दिव्यांशु सिंघल को एसडीएम नालागढ़, ओमकांत ठाकुर को एसडीएम करसोग, अभिषेक गर्ग को एसडीएम बिलासपुर और गुरसिमर सिंह को एसडीएम नूरपुर लगाया गया है।

एचपीएएस अधिकारियों में डॉ. विशाल शर्मा को अतिरिक्त निदेशक स्वास्थ्य शिक्षा और अनुसंधान, अनिल भारद्वाज को सहायक उपायुक्त प्रोटोकॉल परवाणू, रामेश्वर दास को सहायक बंदोबस्त अधिकारी अर्की, कृष्ण कुमार शर्मा-दो को एसडीएम जोगिंद्रनगर, अपराजिता चंदेल को एसडीएम नादौन और गुनजीत चिम्मा को एसडीएम पावंटा नियुक्त किया है।

अतिरिक्त आयुक्त परिवहन हिमिस नेगी को राज्य परिवहन प्राधिकरण के सचिव, महाप्रबंधक शिमला स्मार्ट सिटी अजित कुमार भारद्वाज कोे समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक, एसी टू डीसी ऊना वरेंद्र शर्मा को एसडीएम ऊना और जिला पर्यटन अधिकारी मंडी मनोज कुमार को संयुक्त निदेशक नगर निगम मंडी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.