Sunday, May 19, 2024

Arunachal Pradesh, Elections, News

Arunachal Pradesh :अरुणाचल प्रदेश उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी हामु शेरिंग का निर्विरोध जीतना तय

BJP candidate Tsering Lhamu

 BJP candidate Tsering Lhamu (  ) में होने जा रहे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी का निर्विरोध जीतना तय हो गया है। अरुणाचल प्रदेश उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी हामु शेरिंग( Tsering Lhamu)के अलावा किसी ने नामांकन नहीं भरा। वह एक मात्र प्रत्याशी हैं। उनकी जीत की घोषणा नाम वापसी की तारीख खत्म होने के बाद शुक्रवार को की जाएगी।

यह सीट जांबे ताशी की निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी, जिस पर उपचुनाव हो रहा है। हामु शेरिंग ( Tsering Lhamu)पूर्व विधायक जांबे की पत्नी हैं। अरुणाचल प्रदेश में तवांग जिले के लुमला सीट पर 27 फरवरी को होने वाले उपचुनाव होना था। एक चुनाव अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का मंगलवार को अंतिम दिन था और हामु शेरिंग ( Tsering Lhamu)के अलावा अन्य किसी ने पर्चा नहीं भरा। नाम वापसी की अंतिम तिथि शुक्रवार को है। हामु के नामांकन पत्र की छंटनी और नाम वापसी की तारीख समाप्त होने के बाद शुक्रवार को परिणाम को घोषणा की जाएगी।

हालांकि हामु के खिलाफ क्षेत्रीय पार्टी पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) ने एक ग्राम प्रधान को अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया और नामांकन दाखिल नहीं किया। चुनाव अधिकारी के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी शेरिंग हामु उपचुनाव में एकमात्र प्रत्याशी हैं।

Karyakartas celebrating at state office on Smti Tsering Lhamu ji being elected unopposed in the bye-election of 1-Lumla (ST) Assembly Constituency.@BJP4Arunachal once again congratulates Smti Lhamu ji & all karyakartas of Tawang dist.@BJP4India @PemaKhanduBJP @BiyuramWahgeBJP pic.twitter.com/poFZ5e2YNd

— BJP ArunachalPradesh (@BJP4Arunachal) February 7, 2023

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.