Sunday, May 19, 2024

Assembly Elections 2023, Elections, News, PM Narendra Modi, Tripura

Tripura: माणिक साहा दूसरी बार बने त्रिपुरा मुख्यमंत्री,पीएम मोदी की मौजूदगी में विवेकानंद मैदान में ली शपथ

Manik Saha WITH PM

Manik Saha WITH PM (   )  विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के बाद आज डॉ माणिक साहा ( Dr. Manik Saha ) ने लगातार दूसरी बार त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। साहा की नई कैबिनेट में भाजपा के आठ और आईपीएफटी के सदस्य को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। माणिक साहा के शपथ ग्रहण में पहुंचने से पहले मोदी का रोड शो हुआ। उनके ऊपर जमकर फूलों और गुलाल की बारिश हुई।

रतनलाल नाथ, प्राणजीत सिंघा रॉय, सनातन चकमा और सुशांत चौधरी ने अगरतला में त्रिपुरा के मंत्रियों के रूप में शपथ ली। टिंकू रॉय, बिकास देबबर्मा, सुधांशु दास और सुक्ला चरण नोआतिया ने त्रिपुरा के मंत्रियों के रूप में शपथ ली। प्रद्योत देबबर्मा डिप्टी सीएम बन सकते हैं।

भाजपा की त्रिपुरा इकाई के मुख्य प्रवक्ता सुब्रत चक्रवर्ती ने कहा कि बीते तीन दशकों में यह पहली बार है कि त्रिपुरा में किसी गैर वाम सरकार ने सत्ता में वापसी की है। हमें उम्मीद है कि दूसरी बार सत्ता में आई बीजेपी सरकार जनता की आकांक्षाओं को पूरा करेगी।

छह साल पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए माणिक साहा दूसरी बार त्रिपुरा के सीएम बने हैं, एक डेंटिस्ट से मुख्यमंत्री की कुर्सी तक डॉ माणिक साहा ( Dr. Manik Saha ) का राजनीतिक सफर काफी दिलचस्प रहा है।

साल 2016 में वह भाजपा में शामिल हुए थे। लखनऊ में किंग जॉर्ज के मेडिकल कॉलेज से बीडीएस की पढ़ाई करने वाले डॉ माणिक साहा ( Dr. Manik Saha ) को पिछले साल ही भाजपा ने त्रिपुरा का मुख्यमंत्री बनाया था। उन्हें बिप्लब देब की जगह दी गई थी। साहा एक खिलाड़ी भी थे और त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख रहे हैं। साहा 2020 से 2022 के बीच त्रिपुरा में बीजेपी के प्रमुख भी रह चुके हैं। मुख्यमंत्री बनने से पहले वे राज्यसभा के लिए चुने गए थे। साहा छह साल पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे, बीजेपी जैसी कैडर आधारित पार्टी में उनके इतनी जल्दी मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने की उम्मीद किसी ने नहीं लगाई थी।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels