Sunday, May 19, 2024

INDIA, News, Tourism, Uttar Pradesh

वियतनाम के रक्षा मंत्री जनरल फान वान गियांग को स्टेगाइड ने घुमाया ताजमहल,प्रोटोकॉल में बड़ी चूक,35 मिनट के अंदर ताजमहल देखकर चले गए

Major lapse in protocol as an unauthorized guide takes Vietnam Defence Minister General Phan Van Giang on Tajmahal tour

Major lapse in protocol as an unauthorized guide takes Vietnam Defence Minister General Phan Van Giang on Tajmahal tourवियतनाम (Vietnam ) के रक्षामंत्री जनरल फान वान गियांग  ने रविवार को    (Taj Mahal ) का दीदार किया। इस दौरान भीषण गर्मी के चलते उनके साथ एक व्यक्ति छाता लेकर चलता रहा और मात्र 35 मिनट के अंदर वो ताजमहल देखकर चले गए।

वियतनाम (Vietnam ) के रक्षा मंत्री जनरल फान वान गियांग को रविवार को अवैध गाइड ने ताजमहल में घुमाया। प्रोटोकॉल में बड़ी चूक सामने आई है। पुलिस, प्रशासन और एएसआई अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वीआईपी को शू कवर-भी पुराने दिए गए। इसके अलावा प्रवेश के समय भी सुरक्षा कारणों से काफी देर उन्हें गेट के बाहर खड़ा रहना पड़ा।स्टे गाइड द्वारा राष्ट्रीय अतिथि को गाइड किया गया है। मामले की जानकारी होने के बाद पुरातत्व विभाग और सीआईएसएफ जांच करने की बात कह रहे हैं।

वियतनाम (Vietnam ) के रक्षा मंत्री जनरल फान वान गियांग अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ रविवार सुबह 11 बजे ताजमहल भ्रमण के लिए आगरा आए। शिल्पग्राम से गोल्फ कार्ट से पूर्वी गेट पहुंचे। इस दौरान उनके साथ शाकिर कुरैशी नाम का गाइड था, जिसे विदेशी पर्यटकों को घुमाने की अनुमति नहीं है। शाकिर रक्षा मंत्री को लेकर ताजमहल पहुंचा। मुख्य गुंबद तक वीआईपी को लेकर गया।

इस दौरान रक्षा मंत्री के साथ गाइड के फोटो व वीडियो वायरल हुए। वीआईपी के प्रोटोकॉल में लापरवाही सामने आने के बाद अफसर लीपापोती करते नजर आए। ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक ने बताया कि गाइड की जांच कराई जा रही है।
 वियतनाम (Vietnam ) के रक्षा मंत्री जनरल फान वान गियांग का दौरा पूरी तरह सरकारी था। उनके आने की सूचना और भ्रमण की जिम्मेदारी के लिए पुरातत्व विभाग, सीआईएसएफ और स्थानीय प्रशासन को पहले ही लिखित निर्देश जारी किए गए थे। पूरी सुरक्षा के साथ जनरल फान वान गियांग अपने साथ आए प्रतिनिधि दल के लोगों के साथ ताजमहल घूमने आए थे ।

Deepak Sharma

Deepak Sharma has worked at Hindi Daily Spasht Awaz and Hindi Daily Aaj. He currently works as a news reporter with Vijayupadhyay.com