Sunday, May 19, 2024

Meghalaya, News, violence

Meghalaya: मेघालय मुख्यमंत्री के ऑफिस पर भीड़ का हमला,5 सुरक्षाकर्मी घायल; पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे

Mob Attacks Meghalaya CM Conrad Sangma's Office in Tura, 5 Policemen Injured

  के   (Conrad Sangma ) के तुरा में बने  सीएम ऑफिस पर भीड़ ने सोमवार शाम को हमला कर दिया। संगमा सुरक्षित हैं, लेकिन उनके पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। तुरा शहर में तत्काल प्रभाव से रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है।

जिस समय हमला हुआ उस समय मुख्यमंत्री कोनराड संगमा (Conrad Sangma ) अचिक कॉन्शियस होलिस्टिकली इंटीग्रेटेड क्रिमा (ACHIK) और गारो हिल्स स्टेट मूवमेंट कमेटी (GHSMC) के प्रतिनिधियों के साथ बात कर थे। ये संगठन पिछले 14 दिनों से तुरा को विंटर कैपिटल बनाने की मांग करने के लिए भूख हड़ताल कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इनके प्रतिनिधियों को सोमवार को बातचीत के लिए बुलाया था।

बातचीत करीब पूरी हो गई थी तभी अचानक भीड़ आई और पथराव करने लगी। पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। भीड़ ने सीएम ऑफिस का गेट तोड़ने की भी कोशिश की।

मुख्यमंत्री कोनराड संगमा (Conrad Sangma ) ने हिंसा में घायल सुरक्षाकर्मियों का हालचाल लिया है। संगमा के घायल सुरक्षाकर्मियों से बातचीत के वक्त की तस्वीर मीडिया में सामने आई है। फोटो में घायल सुरक्षाकर्मी फर्श पर पड़े दिख रहे हैं। मुख्यमंत्री ने घायल कर्मियों के लिए 50 हजार रुपए की मदद और इलाज का खर्च देने की घोषणा की है।

सिविल सोसाइटी ग्रुप का कहना है कि 1972 में मेघालय को पहली बार राज्य का दर्जा मिला था। तब तुरा को राजधानी बनाने का वादा किया गया था। आंदोलन करने वाले यहां मिनी सचिवालय के लिए भी राजी हैं।

उनका कहना है कि गारो हिल्स में रहने वाले सभी समुदायों के विकास और समस्याओं को हल करने के लिए विंटर कैपिटल बनाना ही एकमात्र तरीका है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री एक बैठक कर रहे थे जब प्रदर्शनकारी एकत्र हुए और पथराव किया. मुख्यमंत्री काफी देर तक अपने कार्यालय में ही फंसे रहे, कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

मुख्यमंत्री कोनराड संगमा (Conrad Sangma ) ने कहा- ऑफिस पर हमला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हम अचिक कॉन्शियस होलिस्टिकली इंटीग्रेटेड क्रिमा (ACHIK) और गारो हिल्स स्टेट मूवमेंट कमेटी (GHSMC) के प्रतिनिधियों के साथ बात कर रहे हैं। उनकी कुछ मांगे हैं। इन संगठनों के प्रतिनिधि भी नहीं जानते कि हमलावर कौन हैं। ये बाहर से आए हुए लोग थे। इनका पता लगाया जा रहा है।

#WATCH | Meghalaya CM Conrad Sangma was having discussions with agitating organisations based in Garo-Hills who are on a hunger strike for a winter capital in Tura: CMO PRO

Meanwhile, a crowd (other than agitating groups) gathered at the CMO in Tura and started pelting stones.… pic.twitter.com/EqUhQDwjtl

— ANI (@ANI) July 24, 2023

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels