मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबर है,मलयालम फिल्मों को मशहूर निर्देशक और पटकथा लेखक सिद्दीकी इस्माइल ( Siddique Ismail ) का 63 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने केरल( Kerala ) के कोच्चि के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनकी मौत की वजह दिल का दौरा बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबित मलयालम फिल्म डायरेक्टर कई बीमारियों से पीड़ित थे। इलाज के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मौत हो गई।
सिद्दीकी इस्माइल ( Siddique Ismail )के पार्थिव शरीर को कदवंथरा के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में 9 अगस्त की सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक रखा जाएगा। बाद में उनके आवास पर रखा जाएगा, जिससे लोग श्रद्धांजलि दे सकें। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार बुधवार शाम 6 बजे किया जाएगा। सिद्दीकी के परिवार में उनकी पत्नी सजिता और उनकी तीन बेटियां- सुमाया, सारा और सुकून हैं।
मंगलवार को सिद्दीकी इस्माइल ( Siddique Ismail )अस्पताल में भर्ती करने के बाद अस्पताल की ओर से कहा गया कि फिल्म निर्माता को एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन (ECMO) मशीन के माध्यम से ऑक्सीजन दी रही थी।आज सुबह एक मेडिकल बोर्ड ने भी उनका स्वास्थ्य चेक किया था। लेकिन इलाज के दौरान अचानक सिद्दी की दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई।
सिद्दीकी इस्माइल ( Siddique Ismail )ने अपने मित्र लाल के साथ कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और दोनों ‘सिद्दीकी-लाल’ के नाम से चर्चित हैं। फिल्म निर्माता सिद्दीकी की चर्चित फिल्मों में ‘रामजी राव स्पीकिंग’, इन हरिहर नगर, गॉडफादर, वियतनाम कॉलोनी और काबूलीवाला प्रमुख थीं।
सिद्दीकी इस्माइल ( Siddique Ismail ) मलयालम के अलावा तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों के भी निर्देशक हैं। उन्होंने सलमान खान की बॉडीगार्ड का निर्देशन किया था, जिसमें करीना कपूर भी थीं। इनकी आखिरी फिल्म ‘बिग ब्रदर’ थी जो 2020 में रिलीज हुई थी। इसमें अरबाज खान, अनूप मेनन, विष्णु उन्नीकृष्णन, सरजानो खालिद, हनी रोज, मिर्ना मेनन, चेतन हंसराज, गाधा, सिद्दीकी और टिनी टॉम के साथ मोहनलाल मुख्य भूमिका में थे।
सिद्दीकी ने अपने मित्र लाल के साथ कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और दोनों ‘सिद्दीकी-लाल’ के नाम से चर्चित हैं। फिल्म निर्माता सिद्दीकी की चर्चित फिल्मों में ‘रामजी राव स्पीकिंग’, इन हरिहर नगर, गॉडफादर, वियतनाम कॉलोनी और काबूलीवाला प्रमुख थीं। सिद्दीकी ने अपने निर्देशन की शुरुआत 1989 में मलयालम फिल्म ‘रामजी राव स्पीकिंग’ से की थी। इससे पहले पटकथा लेखन की शुरुआत उन्होंने मलयालम फिल्म ‘पप्पन प्रियापेट्टा पप्पन’ से की। सिद्दीकी की फिल्म ‘बिग ब्रदर’ बड़े पर्दे पर हिट होने वाली उनकी आखिरी फिल्म थी।
Kerala | Film Director Siddique passed away while undergoing treatment for liver disease at Amrita Hospital, Kochi. He was declared dead at 9.10 pm: Amrita Hospital, Kochi pic.twitter.com/JHhBP542FF
— ANI (@ANI) August 8, 2023