Sunday, May 19, 2024

Accident, INDIA, Mizoram, News

Mizoram :मिजोरम में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से 17 मजदूरों की मौत,कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका

17 workers killed after under-construction railway bridge collapses in collapses in Mizoram's Aizawl, more feared trapped

17 workers killed after under-construction railway bridge collapses in collapses in Mizoram's Aizawl, more feared trappedमिजोरम ( )  के सैरांग इलाके के पास एक निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से 17 मजदूरों की मौत हो गई। हादसा आइजोल ( ) से लगभग 21 किलोमीटर दूर बुधवार की सुबह 10 बजे के आस-पास की है। पुलिस के मुताबिक 17 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि अन्य लोगों की तलाश जारी है। हादसा किस वजह से हुआ अभी इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

जानकारी के मुताबिक, जिस समय यह हादसा हुआ उस दौरान पुल पर करीब 35 से 40 मजदूर काम रहे थे। बता दें कि बैराबी को सायरंग से जोड़ने वाली कुरूंग नदी पर बन रहा यह पुल सुबह करीब 10 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।बताया जा रहा है कि अभी भी कई मजदूर पुल के मलबे में दबे हुए हैं। जिनको बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

हादसे पर रेल मंत्री अश्विवी वैष्णव ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों व घायलों को मुआवजा देने की घोषणा की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मिजोरम ( Mizoram ) में दुर्भाग्यपूर्ण घटना से दुखी हूं। एनडीआरएफ, राज्य प्रशासन और रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर हैं। युद्ध स्तर पर बचाव अभियान जारी है। मृत्यु पर 10 लाख रुपये, गंभीर चोटों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली चोटों के लिए ₹50,000 का मुआवजा दिया जाएगा।” इसके अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय से भी पीड़ितों को मुआवजा देने की घोषणा की गई है। पीएमओ से पीड़ित परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
हादसे पर मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा (     )ने दुख व्यक्त किया और उन्होंने ट्वीट कर लिखा- “आइजोल के पास सायरांग में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज आज ढह गया। जिसमें 17 मजदूरों की मौत हो गई। बचाव कार्य जारी है। इस त्रासदी से बहुत दुखी और प्रभावित हूं। मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ”बचाव कार्यों में मदद के लिए बड़ी संख्या में सामने आए लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।”

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मिजोरम की घटना पर शोक व्यक्त किया है और सभी मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए प्रधानमंत्री नेशनल रीलिफ फंड की तरफ से देने का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- “मिजोरम में पुल दुर्घटना से दुखी हूं। उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायल शीघ्र स्वस्थ हों। बचाव अभियान जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है। 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि. प्रत्येक मृतक के परिजनों को और 50 हजार रुपए पीएमएनआरएफ से दिए जाएंगे।

“Under construction railway over bridge at Sairang, near Aizawl collapsed today; atleast 17 workers died: Rescue under progress.

Deeply saddened and affected by this tragedy. I extend my deepest condolences to all the bereaved families and wishing a speedy recovery to the… pic.twitter.com/IbmjtHSPT7

— Zoramthanga (@ZoramthangaCM) August 23, 2023

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels