Tuesday, May 06, 2025

Earthquake, News, World

Morocco Earthquake :120 सालों में उत्तर अफ्रीकी देश मोरक्को के सबसे शक्तिशाली भूकंप में मरने वालों की संख्या 2000 के पार

Death toll surpasses 2000 in powerful Morocco earthquake, rescue teams comb for survivors

Death toll surpasses 2000 in powerful Morocco earthquake, rescue teams comb for survivorsमोरक्को (Morocco )में शुक्रवार देर रात आए भूकंप ( Earthquake)में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2000 के पार चला गया है। भूकंप के चलते मोरक्को में भारी नुकसान हुआ है, जिससे उबरने में मोरक्को को लंबा समय लगेगा। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार, मोरक्को में 6.8 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया।

मोरक्को (Morocco )में भूकंप का केंद्र माराकेश से 72 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम में था। मोरक्को सरकार ने बताया कि भूकंप में अभी तक 2012 लोगों की मौत हुई है और 2059 लोग घायल हैं। इनमें से 1404 लोगों की हालत गंभीर है।

ऐसे में माना जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।क्योंकि बचावकर्मियों को कुछ क्षेत्रों तक पहुंचने में संघर्ष करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि बीते 120 सालों में यह उत्तर अफ्रीकी देश मोरक्को (Morocco )में का सबसे तेज भूकंप था। राज्य के अल हौज में भूकंप का केंद्र था और वहीं पर सबसे ज्यादा लोगों की जान गई है। इसके अलावा क्वारजाते, चिचौआ, अजिलाल और यूसुफिया प्रांत के साथ ही माराकेश और अगादिर में भी लोगों की जान गई है। एक व्यक्ति ने बताया कि जैसे ही भूकंप आया, वैसे ही असहनीय चीख-पुकार मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे और भगदड़ सी मच गई। उस व्यक्ति ने बताया कि लोग अभी भी डरे हुए हैं और सड़कों पर सो रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी कई फुटेज वायरल हो रही हैं, जिनमें लोग बदहवास इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं।

Morocco Earthquakeभूकंप के बाद प्रभावित इलाकों में लोग अभी भी सदमे में हैं। मोरक्को (Morocco ) की सरकार ने बताया कि संसाधनों को इकट्ठा कर प्रभावित इलाकों में मदद भेजी गई है। लोगों से अपील की गई है कि वह रक्तदान करें। सेना ने फील्ड अस्पताल बनाकर लोगों का इलाज शुरू कर दिया है। मोरक्को में भूकंप से भारी नुकसान हुआ है लेकिन अभी तक इसका आकलन किया जा रहा है।

सेना के एक बयान के अनुसार, मोरक्को (Morocco ) के राजा मोहम्मद VI ने सशस्त्र बलों को विशेष खोज और बचाव दल और एक सर्जिकल फील्ड अस्पताल तैनात करने का निर्देश दिया।शुक्रवार देर रात मोरक्को के हाई एटलस पहाड़ों को हिलाने वाले भूकंप से भूकंप के केंद्र के निकटतम शहर मराकेश में ऐतिहासिक संरचनाएं क्षतिग्रस्त हो गईं, लेकिन अधिकांश हताहत अल-हौज़ और तरौदंत प्रांतों के दक्षिण में पहाड़ी क्षेत्रों में दर्ज किए गए।इस बीच, खोज एवं बचाव अभियान के लिए सड़कें साफ करने के प्रयास जारी हैं।

विदेशी नेताओं ने भीमोरक्को (Morocco ) में मारे गए लोगों के प्रति संवेदनाएं जाहिर की हैं। पीएम मोदी ने शनिवार को जी20 बैठक के दौरान ही मोरक्को के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की थी। अब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी बयान जारी कर कहा है कि वह मोरक्को में भूकंप से हुए जान-माल के नुकसान से दुखी हैं और उन्होंने मोरक्को की सरकार को हरसंभव मदद की बात कही है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी दुख व्यक्त किया है। पोप फ्रांसिस ने भी अपनी संवेदनाएं जाहिर की हैं।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels