पंजाब (Punjab) में धुंध के कारण सोमवार सुबह करीब नौ बजे खन्ना में अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे (Delhi-Amritsar Highway ) पर करीब 13 किलोमीटर के क्षेत्र में 100 से अधिक गाड़ियां टकरा गईं। यह हादसे अलग-अलग जगह पर हुए। इन हादसों में दो लोगों की जान चली गई। एक हादसे में श्याम सुंदर (35) निवासी अमृतसर की मौत हो गई, जबकि दूसरे हादसे में एक महिला की जान चली गई।
जानकारी के अनुसार अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे (Delhi-Amritsar Highway ) सुबह घनी धुंध थी। विजिबिलिटी बहुत कम थी। इसके कारण लुधियाना के खन्ना में एसएसपी दफ्तर से लेकर बीजा तक करीब 13 किलोमीटर एरिया में कई जगह गाड़ियां भिड़ गई। एसएसपी दफ्तर के पास ज्यादा गाड़ियां भिड़ी।
इस दौरान ग्रीनलैंड होटल के पास हादसा हुआ। यहां भी एक दर्जन के करीब गाड़ियां भिड़ गईं। इस जगह पर सरहिंद के रहने वाले एक युवक की मौत हो गई। यहां से थोड़ी दूर गुलजार कॉलेज लिबड़ा के पास कई गाड़ियां भिड़ी।
समाज सेवी संस्था नर सेवा नारायण सेवा के सदस्य हादसे वाली जगहों पर पहुंचे। संस्था की एंबुलेंस से घायलों को सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया। संस्था के सदस्य मुकेश सिंघी ने बताया कि वे सुबह किसी कैंप में जा रहे थे तो उन्हें सूचना मिली कि नेशनल हाईवे पर हादसा हो गया है।
वे अपनी संस्था की एंबुलेंस लेकर मौके पर गए। घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। इसी बीच फिर फोन आया कि धुंध में और गाड़ियां टकरा गई हैं।डीएसपी राजेश शर्मा ने कहा कि अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे (Delhi-Amritsar Highway )जहां पर गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं वहां का मुआयना किया गया। अभी तक उनके पास 35 से 40 गाड़ियों की सूची है। आगे की जांच जारी है, लेकिन माना जा रहा है कि जिन गाड़ियों का ज्यादा नुकसान हुआ है, उनकी सूचना पुलिस के पास है। ऐसी बहुत सी गाड़ियां हैं जिन्हें कम क्षतिग्रस्त होने के बाद मालिक वहां से बिना सूचित किए ले गए थे।