तेलंगाना ( Telangana ) की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन की ओर से नियुक्ति के बाद एआईएमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ( Akbaruddin Owaisi ) ने शनिवार को विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ ली। इसके बाद चंद्रयानगुट्टा से विधायक ओवैसी ने नवनियुक्त विधायकों को शपथ दिलाई। वहीं, भाजपा ने एलान के तहत अपने विधायकों को ओवैसी के सामने शपथ के लिए नहीं भेजा और समारोह का बहिष्कार किया।
तेलंगाना में भाजपा के सभी 8 विधायकों ने सदन में पद की शपथ नहीं ली। ये सभी विधायक ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के अकबरुद्दीन ओवैसी ( Akbaruddin Owaisi ) को प्रोटेम स्पीकर बनाने का विरोध कर रहे थे। ये विधायक राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन से मिलने पहुंचे। अकबरुद्दीन एआईएमआईएम के विधायक और असदुद्दीन ओवैसी के भाई हैं।
इस मामले पर तेलंगाना भाजपा के महासचिव गुज्जुला प्रेमेंद्र रेड्डी ने कहा- हमने शपथ का बायकॉट इसलिए किया, क्योंकि अकबरुद्दीन ओवैसी ( Akbaruddin Owaisi ) को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया। सीनियर विधायकों की अनदेखी गई और ओवैसी को पद पर बैठा दिया। कांग्रेस झूठ बोलती है। वे परंपरा का पालन नहीं करते। अपनी राजनीतिक आकांक्षाओं के चलते ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बना दिया।
ओवैसी ( Akbaruddin Owaisi ) को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने पर भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने सबसे पहले विरोध के स्वर उठाए। उन्होंने कहा कि नई सरकार, कांग्रेस के नए मुख्यमंत्री बनने के बाद रेवंत रेड्डी और कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है। रेवंत रेड्डी हर बार कहते थे कि भाजपा, बीआरएस और एआईएमआईएम एक है। आज पता चल गया कि कौन किसके साथ है।
अकबरुद्दीन ओवैसी ( Akbaruddin Owaisi ) को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने पर बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने एक वीडियो जारी कर कहा- कांग्रेस सरकार ने आदेश जारी किया कि 9 दिसंबर को अकबरुद्दीन ओवैसी के सामने सभी लोग शपथ समारोह में शामिल होंगे। ये राजा सिंह जब तक जिंदा है, एआईएमआईएमके सामने शपथ नहीं लेगा, अकबरुद्दीन ओवैसी के सामने शपथ नहीं लेगा।
गोशामहल से बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने कहा- मैं मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप भी बीआरएस के रास्ते पर चलना चाहते हैं। 2018 में बीआरएस सरकार की तरफ से ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाकर बैठाया गया था, हमने तब भी शपथ नहीं ली थी।
उनका (अकबरुद्दीन ओवैसी) सरकारी जमीनों पर कब्जा है। वे तेलंगाना में रहकर हिंदुओं को मारने की बात करते हैं। क्या हम ऐसे शख्स के सामने शपथ लेंगे?
आमतौर पर प्रोटेम स्पीकर सदन के सबसे सीनियर विधायक को बनाया जाता है। उनका काम नए विधायकों को शपथ दिलाना और विधानसभा स्पीकर का चुनाव करवाना होता है।
అక్బరుద్దీన్ ఒవైసీ ప్రొటెం స్పీకర్ అయితే అయన ముందు నేను ప్రమాణ స్వీకారం చేయను.. – బీజేపీ గోషామహల్ ఎమ్మెల్యే రాజా సింగ్#AkbaruddinOwaisi #Rajasingh #MIM #BJP #Telangana #TelanganaAssembly #SpeakerOwaisi #goshamahal #TigerRajaSingh #NTVTelugu pic.twitter.com/ik6ftIgp2W
— NTV Telugu (@NtvTeluguLive) December 8, 2023