Sunday, May 19, 2024

City Beats, News

Uttar Pradesh : “उपजा’ आगरा की बागडोर युवा कार्यकारिणी ने थामी, देश दीपक तिवारी बने निर्विरोध जिलाध्यक्ष

Desh Deepak Tiwari was elected unopposed as District President in the Agra Adhiveshan of Uttar Pradesh Journalist Association.

उप्र जर्नलिस्ट एसोसिएशन (UPJA) के   अधिवेशन में देश दीपक तिवारी( Desh Deepak Tiwari) सर्वसम्मति से निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुन लिये गये है।शनिवार को आगरा में होटल भावना क्लार्क्स इन में उप्र जर्नलिस्ट एसोसिएशन “उपजा” का जिला अधिवेशन आयोजित किया गया था ।

पत्रकारों को जनता की आवाज कहा जाता है लेकिन विडंबना ये है कि कलम के सिपाहियों के अधिकारों की ही आवाज कोई नहीं उठा पाता। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा)पत्रकारों की आवाज भी बनेगा और उनके हित के लिए सदैव तत्पर भी रहेगा। जिलाध्यक्ष का पदभार ग्रहण करते हुए ये बात देश दीपक तिवारी( Desh Deepak Tiwari) ने कही।
प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा की अध्यक्षता में वरिष्ठ पत्रकार शंकर देव तिवारी ने जिलाध्यक्ष पद के लिए देश दीपक तिवारी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका अनुमोदन वरिष्ठ पत्रकार, पूर्व जिलाध्यक्ष उपजा राजीव सक्सेना ने किया। सभागार में मौजूद सभी पत्रकारों ने देश दीपक तिवारी को जिलाध्यक्ष सर्वसम्मति से घाेषित किया। मुख्य वक्ता दैनिक जागरण के पूर्व संपादक आनंद शर्मा ने कहा कि कोई भी संगठन तभी महत्वपूर्ण बनता है जब पदाधिकारी महत्वपूर्ण तरीके से काम करते हैं। आशा है उपजा की नवगठित कार्यकारिणी महत्वपूर्ण संस्था बनेगी और पत्रकारों के हित में काम करेगी।
विशिष्ट अतिथि गिरिजा शंकर शर्मा ने कहा कि आज पत्रकारिता किसी संस्थान के नाम की मोहताज नहीं रह गयी है। बड़े नामों के खिलाफ लिखने में जो प्रतिष्ठित अखबार बचते हैं, उन खबरों को ब्लॉगर लिखकर सुर्खियां बना देते हैं।
वरिष्ठ पत्रकार पवन सिंह ने कहा कि पत्रकार छोटा या बड़ा नहीं होता बल्कि खबर बड़ी होती है। प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने कहा पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनना चाहिए। पत्रकारों के लिए पेंशन व स्वस्थ बीमा सरकार मुहैया कराए।
इसके बाद नवनियुक्त जिलाध्यक्ष देश दीपक तिवारी( Desh Deepak Tiwari) ने जिला कार्यकारिणी घाेषित की, जिसमें सर्वसम्मति से दीपक लवानिया जिला महासचिव बने। जिला उपाध्यक्ष अधर कुमार शर्मा, धर्मेंद्र यादव और विजय बघेल को चुना गया। जिला मंत्री अनुज परमार व ब्रजेश कुमार गौतम रहे। कोषाध्यक्ष किशाेर कुमार अग्रवाल चुने गए। कार्यकारिणी में हरिकांत शर्मा, इकबाल खान, ममता त्रिपाठी, धीरज शर्मा, चौब सिंह सक्सेना सहित 12 सदस्य शामिल हैं।
अधिवेशन में दीक्षांत तिवारी, पीपी सिंह, प्रतीक गुप्ता, गौरव भारद्वाज, प्रभजाेत कौर, वेदप्रकाश शर्मा, गाेपाल कुशवाह, धमेंद्र ठाकुर, हेमंत कुमार, देवेंद्र कुमार, मनोज मित्तल, एमएस तिवारी, अंकुर अग्रवाल, किशाेर कुमार अग्रवाल, अनिल भदौरिया, देवेश शर्मा, गोपाल शर्मा, लक्ष्मी राज सिंह, सुनील साकेत, दीपक राज, दीपक राठौर, ब्रज भूषन, असलम सलीमी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक जैन ने किया।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels