Sunday, May 19, 2024

Ayodhya Ram Mandir, INDIA, News, Socio-Cultural

Ram Temple: रामलला के विराजमान होने की खुशी में देशभर में दीपोत्सव, पीएम मोदी ने भी अपने घर पर जलाई रामज्योति

‘Diwali-like Deepotsav celebrated across the country in celebration of Ram Lalla's enthronement

) नगरी, देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरा देश भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद अब दिवाली (Diwali) जैसा दीपोत्सव मनाया  रहा हैं  । यही नहीं सीमा पार माता सीता के मायके नेपाल के जनकपुर में भी लोगों में उत्साह है। देश में लोग दीए जलाकर राम के आने का उत्सव मना रहे हैं। 12 नवंबर के बाद 22 जनवरी को एक बार फिर पूरा भारत देश दीयों से रोशन हो गया है। हर तरफ दिवाली वाला माहौल है।

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। लोग राम-नाम में डूबे हुए हैं। मंदिरों में भजन-कीर्तन हो रहे हैं तो लोग अपने-अपने घरों में रामज्योति जला रहे हैं। देशभर में आज दिवाली (Diwali)जैसा माहौल है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार शाम को प्रधानमंत्री आवास पर रामज्योति जलाकर रामलला का स्वागत किया।

‘Diwali-like Deepotsav celebrated across the country अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूर्ण होने के उपरांत ‘राम ज्योति’ जलाकर रामनगरी समेत देशभर में दीपावली (Diwali)मनाई गई। शाम को अयोध्या 10 लाख दीयों से प्रकाशमय हो गई। इसके साथ ही रामभक्तों ने घरों, प्रतिष्ठानों, दुकानों और पौराणिक स्थलों पर ‘राम ज्योति’ प्रज्ज्वलित की। लोगों ने मिठाई बांटकर और आतिशबाजी कर अपनी खुशी प्रकट की। अयोध्या सरयू नदी के तटों की मिट्टी से बने दीपों से रोशन हुई। रामलला, कनक भवन, हनुमानगढ़ी, गुप्तारघाट, सरयू तट, लता मंगेशकर चौक, मणिराम दास छावनी समेत 100 मंदिरों, प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर दीप जलाए गए।

केरल के तिरुवनंतपुरम में श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में दीपोत्सव मनाया गया। अयोध्या राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के बाद लोगों ने  दिवाली(Diwali)मनाई।

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से भी रामज्योति जलाई की अपील की है। पीएम मोदी की अपील का बड़ा असर भी दिख रहा है। रामलला के विराजमान होने की खुशी में लोग घरों में दीप जलाकर भगवान राम का स्वागत कर रहे हैं।

इससे पहले दिन में सड़कों पर शोभा यात्रा भी निकाली गई। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि  अयोध्या धाम में आज राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं। इस पावन अवसर पर सभी देशवासियों से मेरा आग्रह है कि रामज्योति प्रज्वलित कर अपने घरों में भी उनका स्वागत करें। दीयों की रोशनी इस बात का प्रतीक है कि कैसे लोगों ने भगवान राम की उनके जन्मस्थान पर वापसी का भारी उत्साह के साथ स्वागत किया।

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपने घर पर परिवार के साथ रामज्योति जलाया। देशभर में मंदिरों में भी रामज्योति जलाया गया है। वहीं कई अन्य नेताओं ने भी अपने-अपने घरों पर दीप जलाया है।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels