Sunday, May 19, 2024

City Beats, Crime, News

Uttar Pradesh : आगरा में कर्ज से परेशान पाइप फैक्टरी के मैनेजर ने अपने 12 साल के बेटे और बुजुर्ग मां की नृशंस हत्या करने के बाद कर ली आत्महत्या, मोबाइल में वीडियो संदेश छोड़ बताया अपना दर्द

Troubled by debt, a businessman committed suicide after brutally murdering his 12-year-old son and elderly mother in Agra

उत्तर प्रदेश के  ( ) में पाइप फैक्टरी के मैनेजर  ने अपने बेटे और बुजुर्ग मां की हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली  । पुलिस को प्रारंभिक छानबीन में पाइप फैक्टरी के मैनेजर  का मौत से पहले का एक वीडियो मिला, जिसमें उसने स्वयं वारदात की वजह बताई है। पुलिस हत्या के बाद आत्महत्या की आशंका जता रही है। युवक का शव घर में फंदे पर लटका मिला है, जबकि उसका 12 साल का बेटा और मां कमरे में मृत मिली हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। एक साथ तीन लाशें घर में ऐसे हाल में मिलीं कि पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस को घटना से संबंधित कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस के अनुसार मैनेजर  ने कर्ज के चलते ये आत्मघाती कदम उठाया।

आगरा (Agra ) के थाना न्यू आगरा के लॉयर्स कॉलोनी का रहने वाला पाइप फैक्टरी के मैनेजर तरुण चौहान उर्फ जॉली (43)  पत्नी रजनी खाटू श्याम दर्शन के लिए गई हुई थी। घर में जॉली के अलावा उसकी बुजुर्ग  मां ब्रजेश देवी और 12 साल का बेटा कुशाग्र चौहान था। शनिवार सुबह रोज की तरह जब उसके घर पर नौकरानी काम करने पहुंची तो उसने जॉली का शव फंदे पर लटका देखा। ये देख नौकरानी चीखती हुई कमरे  की ओर दौड़ी तो वहां 12 वर्षीय कुशाग्र और बुजुर्ग महिला ब्रजेश देवी की लाश पड़ी हुई थी।
नौकरानी का शोर सुन पड़ोसी मौके पर आ गए। सूचना मिलते  ही थाना न्यू आगरा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने  घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आशंका  व्यक्त की है कि बुजुर्ग महिला और मासूम को जहर देकर मारा गया, जिसके बाद जॉली ने फंदे पर लटक कर खुद  की भी जान दे दी।
पुलिस को मौके से व्यापारी का मोबाइल मिला, जिसमें एक वीडियो है। इस वीडियो में उसने कहा है कि उसे व्यापार में करीब डेढ़ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। वो कर्ज से परेशान है, इसलिए सबको मार दिया है। जॉली के पिता मान सिंह की कई साल पहले मौत हो गई थी। उसके पिता अधिवक्ता थे।
आगरा (Agra ) डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि तरुण ने आत्महत्या की और उससे पहले उसने अपनी मां और बेटे को मार दिया। वारदात को अंजाम देने से पूर्व उसने अपना एक स्वीकारोक्ति वीडियो भी बनाया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि तरुण के पिता की कोविड के दौरान मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद तरुण परेशान रहता था। पिता के समय से ही उन पर कर्ज हो गया था।  तरुण ने आत्महत्या से पहले बनाए वीडियो में उसने कर्ज की बात बताकर कहा, “मैं जानता हूं कि मैं बहुत गलत फैसला ले रहा हूं, लेकिन इसके अलावा मेरे पास कोई चारा नहीं है।”
वीडियो में तरुण कह रहा है कि निंदा और अपमान से परेशान हो चुका हूं। नवंबर 2021 में कंपनी संभाली थी। कंपनी का 1.25 करोड़ का माल बाजार में बेचा था। मगर, भुगतान वापस नहीं मिला। इस कारण पाइप सस्ते में बेच दिया था। 15 लाख रुपये उसके भी फंस गए। मैं थक चुका हूं। लोग मूर्ख समझते हैं। अब भी लोग मूर्ख ही कहेंगे। पत्नी, मां और बेटे को मारकर अपनी जान दे रहा हूं। जब तक यह वीडियो मिलेगा, तब तक देर हो चुकी होगी। 4 लाशें मिलेंगी। उसके पास अब जान देने के सिवाय कुछ नहीं बचा है। मेरे बाद परिवार की देखभाल कौन करेगा, इसलिए उनकी भी जान लेकर खुद भी जान दे रहा हूं। Troubled by debt Factory Manager committed suicide after brutally murdering his 12-year-old son and elderly mother in Agra
बताया गया है कि तरुण की शादी 15 वर्ष पहले हुई थी। उसकी पत्नी रजनी सिकंदरा क्षेत्र में रहने वाली अपनी नंद गुंजन के साथ शनिवार को खाटू श्याम मंदिर चली गई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि तरुण शनिवार से ही बाहर नहीं निकला था। पत्नी के जाने के बाद क्या हुआ इसकी जानकारी नहीं है। माना जा रहा है कि उसने शनिवार की रात को ही यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। रविवार सुबह जब उसके घर में काम करने वाली नौकरानी पहुंची, तब लोगों को इसकी जानकारी हुई। फिलहाल पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है। पुलिस को
मौके पर सिगरेट के खाली खोखे भी मिले हैं।
थाना न्यू आगरा क्षेत्रांतर्गत एक ही परिवार के 03 व्यक्तियों के घर में शव मिलने की सूचना पर, स्थानीय पुलिस एवं उच्चाधिकारियों द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर, घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए, साक्ष्य संकलित कर, की जा रही वैधानिक कार्यवाही से संबंधित @DCPCityAgra द्वारा दी गई बाइट। pic.twitter.com/00u1mBf6lz

— POLICE COMMISSIONERATE AGRA (@agrapolice) February 11, 2024

https://platform.twitter.com/widgets.js

 

Deepak Sharma

Deepak Sharma has worked at Hindi Daily Spasht Awaz and Hindi Daily Aaj. He currently works as a news reporter with Vijayupadhyay.com