Sunday, May 19, 2024

INDIA, Lok Sabha Election 2024, News

Lok Sabha elections: बीजेपी ने उम्मीदवारों की 10वीं सूची जारी की, चंडीगढ़ से मौजूदा सांसद किरण खेर, रीता बहुगुणा का टिकट कटा

BJP releases 10th list of candidates, drops sitting MP Kirron Kher from Chandigarh,

लोकसभा चुनाव के लिए  (  ) ने अपने उम्मीदवारों की 10वीं सूची जारी कर दी है। सूची में नौ उम्मीदवारों का एलान कर दिया गया है। सूची में चंडीगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश की सात और पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार का एलान किया गया है।

चंडीगढ़ से मौजूदा सांसद किरण खेर का टिकट काट दिया गया है। यहां से उनकी जगह पार्टी ने संजय टंडन पर भरोसा जताया है। टंडन चंडीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष रह चुके हैं।

मैनपुरी से डिंपल यादव के सामने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को टिकट दिया है, जबकि प्रयागराज से रीता बहुगुणा जोशी की जगह केशरी नाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को टिकट दिया है। पांच सीटों पर इस बार नए प्रत्याशी उतारे हैं।

बलिया के मौजूदा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट कट गया है। इनकी जगह पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को टिकट दिया है। गाजीपुर से इस बार पारसनाथ राय को टिकट दिया है। पिछली बार यहां जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा को टिकट मिला था। लेकिन वह चुनाव हार गए थे।

प्रयागराज जिले की दोनों सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए गए हैं। मौजूदा सांसद रीता बहुगुणा जोशी और केसरी देवी पटेल को टिकट नहीं दिया गया है। इलाहाबाद सीट से नीरज त्रिपाठी को मौका दिया गया है। नीरज भाजपा के दिग्गज नेता रहे केशरी नाथ त्रिपाठी के बेटे हैं। केशरी नाथ पूर्व राज्यपाल और यूपी विधानसभा के अध्यक्ष रहे थे। जिले की फूलपुर लोकसभा सीट से प्रवीण पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है। प्रवीण अभी फूलपुर से विधायक हैं।

वहीं, फूलपुर से मौजूदा सांसद केशरी देवी पटेल की जगह प्रवीण पटेल को टिकट दिया है। जिन दो चेहरों को दोबारा टिकट मिला है, उनमें कौशांबी से मौजूदा सांसद विनोद सोनकर और ​​​मछलीशहर के सांसद बीपी सरोज शामिल हैं।

इन 7 सीटों से पहले भाजपा यूपी में 63 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी थी। इस तरह अब 70 सीटों पर प्रत्याशी पूरे हो गए हैं। इसके अलावा भाजपा ने 5 सीटें अपने सहयोगी दलों को दी हैं। भाजपा यूपी में 75 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इस तरह अभी भी 5 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान बाकी है। ये सीटें हैं- कैसरगंज, देवरिया, भदोही, रायबरेली और फिरोजाबाद।

आसनसोल से पूर्व केंद्रीय मंत्री एसएस अहलूवालिया को उम्मीदवार बनाया गया है। यहां से पहले पार्टी ने भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को टिकट दिया था। टिकट मिलने के 24 घंटे के अंदर ही पवन सिंह ने चुनावी मैदान से कदम पीछे खींच लिए थे। अहलूवालिया का मुकाबला टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से होगा। अहलूवालिया पिछले लोकसभा चुनाव में राज्य की बर्धमान दुर्गापुर सीट से जीते थे। भाजपा ने इस बार यहां से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को टिकट दिया है।

BJP releases its 10th list of candidates for the Lok Sabha elections.#LokSabaElection2024 pic.twitter.com/gyPPEm7Z40

— ANI (@ANI) April 10, 2024

https://platform.twitter.com/widgets.js

elections, Rita Bahuguna Joshi’s ticket cancelled
Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.