Saturday, May 18, 2024

INDIA, News, Pakistan, Smuggling

Gujarat : पाकिस्तानी नाव से 600 करोड़ रुपये के 86 किलोग्राम ड्रग्स जब्त, 14 लोग गिरफ्तार, एनसीबी-एटीएस और तटरक्षक बल की संयुक्त कार्रवाई

86 kg drugs worth Rs 600 crore seized from Pakistani boat, 14 people arrested, joint action of NCB-ATS and Coast Guard

भारतीय तटरक्षक बल ने रविवार को     तट से दूर अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास एक संदिग्ध पाकिस्तानी नाव पकड़ी। इस संदिग्ध नाव से तटरक्षक बल ने लगभग 600 करोड़ रुपये के 86 किलोग्राम ड्रग्स ( Drugs)  बरामद किए हैं। इसी के साथ उन्होंने पाकिस्तानी जहाज के 14 क्रू सदस्यों को भी हिरासत में लिया है।

भारतीय तटरक्षक बल ने पाकिस्तानी नाव से 86 किलोग्राम नशीला पदार्थ ( Drugs) जब्त किया है। इसी के साथ जहाज पर सवार 14 लोगों को भी बल ने गिरफ्तार किया है। जब्त दवाओं की कीमत 600 करोड़ रुपये है। गुजरात आतंकवादी विरोधी दस्ते (एटीएस) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ मिलकर तटरक्षक बल ने अरब सागर में ऑपरेशन चलाया। हालांकि, तटरक्षक बल ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया कि कैसे पाकिस्तानी नाव से किस तरह नशीला पदार्थ बरामद किया गया।

तटरक्षक बल ने कहा, ऑपरेशन रात भर चलाया गया। ऑपरेशन के लिए तटरक्षक जहाजों और विमानों को तैनात किया गया था। एनसीबी और एटीएस अधिकारियों ने आईसीजी जहाज राजरतन के इस्तेमाल से संदिग्ध नाव की पहचान की। राजरतन जहाज का विशेषज्ञ दल पाकिस्तानी नाव पर चढ़ गया। उन्होंने यहां जांच की। इस दौरान, अधिकारियों ने करीब 86 किलोग्राम नशीला पदार्थ ( Drugs) जब्त किया। पाकिस्तानी नाव को उसके 14 सदस्यीय चालक दल के साथ पकड़ लिया गया। आगे की जांच के लिए नाव को पोरबंदर लाया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से खुफिया इनपुट के आधार पर एजेंसियां ऑपरेशन चला रही थी।

इससे पहले भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर एक ऑपरेशन में 12 मार्च को जानकारी दी थी कि उन्होंने ड्रग्स ( Drugs) के 60 पैकेट ले जा रही एक नाव को जब्त कर लिया था और जहाज पर सवार छह पाकिस्तानी सदस्यों को पकड़ लिया गया था। पुलिस अधीक्षक सुनील जोशी ने जानकारी देते हुए बताया था कि भारतीय तटरक्षक बल, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और गुजरात आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) ने अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) के पास अरब सागर में एक संयुक्त अभियान चलाया गया था।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *