नोएडा ( Noida ) के रबूपुरा कोतवाली में तैनात के एक कांस्टेबल अंकुर राठी (Ankur Rathi ) ने शनिवार देर रात सरकारी असलहे से खुद को गोली मार ली। पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार केे दौरान उसकी मौत हो गई।सिपाही अंकुर ने अपनी पत्नी के साथ-साथ अपनी ढाई माह की जन्मी बच्ची को भी लाइव कर देखा था। इसके बाद खुद को गोली मारी थी।
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि 30 वर्षीय अंकुर राठी (Ankur Rathi ) मूलरूप से मुजफ्फरनगर के रहना वाला था। वह रबूपुरा कोतवाली में सिपाही के पद पर तैनात था। अंकुर लंबे समय से पारिवारिक कलह से जूझ रहा था।
पुलिस जांच में सामने आया है कि अंकुर राठी (Ankur Rathi ) शनिवार रात करीब 11 बजे कोतवाली प्रभारी की जीप में ईंधन डलवाने के लिए मोहम्मदपुर गांव वाहन लेकर अकेले गये थे ,तभी न उनके मोबाइल फोन पर पत्नी का वीडियो कॉल आया। किसी बात पर उसका अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर वीडियो कॉल के दौरान ही उसने सरकारी पिस्टल से अपने आपको गोली मार ली।
एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि सिपाही अंकुर राठी (30) वर्तमान में रबूपुरा कोतवाली में तैनात था। बीती रात सिपाही अंकुर राठी कोतवाली प्रभारी की जीप में तेल डलवाने के लिए रबूपुरा से करीब दो किमी की दूरी पर रबूपुरा-झाझर मार्ग पर महमदपुर गांव के पास अकेला गया था।
साथी जवानों की माने तो अंकुर स्टाफ से दूर रहता था। उससे कई बार पूछा भी गया कि क्या हुआ है, तो जवाब मिलता कि घर-परिवार की टेंशन है। अंकुर के करीबी सिपाहियों की मानें तो वह पर्सनल लाइफ से परेशान था। परिवार में विवाद चल रहा था। इसी क्लेश से तंग आकर उसने सुसाइड किया है।
अंकुर राठी (Ankur Rathi ) यूपी पुलिस (UP police ) 2016 बैच का कॉन्स्टेबल था। वह मुजफ्फनगर का रहने वाला था।एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि अंकुर राठी ईमानदार पुलिसकर्मी थे। वे पिछले 5 साल से पुलिस सेवा में तैनात थे। साथ ही अंकुर अपनी कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते थे। लेकिन बीते कुछ महीनों से उनके पारिवारिक जीवन में उथल-पुथल चल रही थी।अशोक कुमार ने कहा- इसकी वजह से वे मानसिक रूप से बहुत परेशान थे।