उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh ) के थाना क्वार्सी क्षेत्र की तालानगरी में सोमवार सुबह एक बंद कार में 22 साल के युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान कावेरी वाटिका निवासी समीर यादव के रूप में हुई, जो अकराबाद में स्थित अपने पिता की मेडिकल दुकान पर काम करता था।
अलीगढ़ (Aligarh ) पुलिस को मौके से एक अवैध पिस्टल और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। फोरेंसिक टीम की जांच में पता चला कि युवक के सीने के बीच में गोली लगी है,कार पर गोलियों के कोई निशान नहीं मिले और वह अंदर से बंद भी थी।
पुलिस की जांच में मामला प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का सामने आ रहा है। पुलिस ने बताया कि समीर रविवार रात करीब दस बजे कार लेकर घर से निकल आया था। इसके बाद वह पूरी रात सडक़ों पर कार से घूमता रहा और किसी लडक़ी से मोबाइल पर चैटिंग भी करता रहा। इसी दौरान कोई ऐसी बात हुई कि उसने सोमवार तडक़े पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अभी यह पता नहीं चला है कि समीर पिस्टल कहां से लेकर आया था।
मृतक समीर के पिता राजकुमार यादव उफ राजू यादव अकराबाद के पूर्व प्रधान भी रहे चुके हैं। उनका कहना है कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं था। सोमवार सुबह थाना प्रभारी क्वार्सी का गाड़ी नंबर देखने के बाद फोन आया था कि गाड़ी आपकी ही है। मेरे हां कहने पर कार की दूसरी चाभी लेकर मुझे तालानगरी पर बुलाया। इसके बाद ही मौके पर कार में बेटे का शव देखकर घटना की जानकारी हुई। उनका कहना है कि यह घटना कैसे हुई उन्हें इस बारे में कुछ भी पता नहीं है।

घर से लाई गई चाभी से गाड़ी खोली गई। अंदर देखा गया तो युवक समीर मृत था और सीने में गोली लगी हुई थी। गाड़ी में ही अंदर अवैध पिस्टल पड़ी थी और मोबाइल आदि सामान भी सुरक्षित मिला।अलीगढ़ (Aligarh ) पुलिस देखी गई चेट व कॉल डिटेल और फॉरेंसिक जांच के आधार पर इसे आत्महत्या माना गया।