Monday, May 19, 2025

Crime, News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh :जौनपुर में गौ तस्करों ने पुलिस पर चढ़ाई गाड़ी,एक जवान शहीद,पुलिस ने 60 किमी पीछा कर एक तस्कर सलमान को किया ढेर, दो के पैर में लगी गोली

Head Constable Durgesh Kumar Singh

 ( के   ()  जिले  में गौ तस्करों ( Cow Smuggler ) ने पुलिस के हेड कांस्टेबल को कुचलकर मार डाला। पुलिस ने 60 किमी तक पीछा कर तस्करों को घेर लिया। एनकाउंटर में गोली लगने से एक  तस्कर की मौत हो गई। शहीद सिपाही दुर्गेश चंदौली जिले के रहने वाले थे। सिपाही का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया।

जाैनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र में हुई घटना के बाद शनिवार देर रात चंदवक थाने को गौ तस्करों ( Cow Smuggler )ने अपना निशाना बनाया। थाना क्षेत्र के खुज्जी मोड़ पर शनिवार रात करीब पौने बारह बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें चंदवक थाने के 36 वर्षीय एक आरक्षी के गंभीर रूप से घायल होने के बाद ट्राॅमा सेंटर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

शनिवार देर रात मुखबिरों की सूचना पर एसओजी टीम के साथ चंदवक और जलालपुर थाने की पुलिस टीम ने आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर स्थित खुज्जी मोड़ पर घेराबंदी कर रखी थी। पुलिस को किसी बड़े शातिर गौतस्कर( Cow Smuggler ) की सूचना मिली थी।रात लगभग 11:40 पर पुलिस को आजमगढ़ की तरफ से पिकअप तेज रफ्तार में आती हुई दिखी, जिसके बाद पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन बैरिकेडिंग तोड़ते हुए पिकअप चालक वाराणसी की तरफ भाग निकला। पुलिस ने उधर रेलवे क्राॅसिंग पर पहले से ही रास्ता बंद करवा रखा था। जिसपर पिकअप चालक वापस खुज्जी की तरफ गाड़ी घुमाकर लाया।

खुज्जी मोड़ पर दुबारा बैरिकेडिंग और गाड़ियों से रास्ता बंद देख पिकअप चालक ने गाड़ी का रुख पटरियों की तरफ कर दिया। पिकअप चालक ने बर्बरतापूर्वक सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारते हुए आरक्षी दुर्गेश सिंह को कुचल दिया। अपने साथी को घायल देख सभी पुलिस कर्मी उसे बचाने दौड़े पिकअप मारिकपुर गांव के रास्ते फरार हो गया।

इधर, घायल दुर्गेश सिंह के सिर में गंभीर चोट आने की वजह से निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह तत्काल दुर्गेश सिंह को गाड़ी लादकर सीधा ट्राॅा सेंटर रवाना हो गए। काफी कोशिशों के बावजूद ब्रेन हैमरेज के कारण देर रात 2.40 बजे आरक्षी दुर्गेश सिंह की मौत हो गई।

पुलिस व एसओजी टीम ने पिकअप और गोतस्करों ( Cow Smuggler )का पीछा किया। पीछा करते हुए टीम वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के ताला बेला गांव तक पहुंची। गोतस्करों ने यहां पिकअप गाड़ी खड़ी कर दी। इसके बाद दो बाइक पर तीन-तीन लोग सवार होकर चंदवक थाने की तरफ भागने लगे।

चंदवक थाना क्षेत्र में पहुंचने पर पुलिस टीम से उनका सामना हुआ। पुलिस को देखकर बदमाशों ने उन पर फायरिंग झोंक दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर के सीने में जबकि दो तस्करों के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए। तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन साथी फरार हो गए।

गौ तस्करों( Cow Smuggler )गिरफ्तार करने के बाद तीनों को सीएचसी, डोभी बीरीबारी ले जाया गया। सलमान के सीने में गोली लगने के कारण डॉक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह जलालपुर थाना क्षेत्र के मुथरापुर कोटवा का रहने वाला था।

वहीं वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के रमना निवासी नरेंद्र यादव और चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के टड़िया निवासी गोली यादव पैर में गोली लगने से घायल हैं। इनके तीन साथी वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के तालाबेला निवासी राहुल यादव और राजू यादव एंव आजाद यादव भाग गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

Vishal Sharma

Vishal is a bilingual journalist who has worked with reputed English and Hindi newspapers in India as well as the United States. The publications he has worked with include Indian Express, The Pioneer, Business Standard, Rashtriya Swaroop, Indo-American Times, Talent Magazines, Spirit Seeker, Balanced Life, California Tour and Travels Magazine, and several others. He currently freelances for a number of online news portals, apart from editing Indian Talent Magazine.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *