प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) को मंगलवार को ब्राजील (Brazil )के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और प्रमुख वैश्विक मंचों पर भारत-ब्राजील सहयोग को बढ़ाने में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। मई 2014 में पदभार ग्रहण करने के बाद से किसी विदेशी सरकार की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया यह 26वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील के राजकीय दौरे पर हैं। वे मंगलवार को राजधानी ब्राजीलिया में अल्वोराडा पैलेस (राष्ट्रपति निवास) पहुंचे। राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने उनका स्वागत किया।

सम्मानित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं अपने मित्र राष्ट्रपति लूला को रियो और ब्रासीलिया में हमारे गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे ब्राजील का सर्वोच्च सम्मान प्रदान करना मेरे लिए ही नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के लिए गर्व की बात है। राष्ट्रपति लूला भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी के मुख्य वास्तुकार हैं। मैं यह सम्मान हमारी मित्रता और भारत के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को समर्पित करता हूं।’
ब्रासीलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राजील (Brazil )के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा की मौजूदगी में भारत और ब्राजील के बीच कई अहम समझौतों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए गए। ये समझौते दोनों देशों के बीच व्यापार, विज्ञान, तकनीक और सांस्कृतिक सहयोग को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम माने जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों के दौरे पर हैं। पीएम मोदी सबसे पहले घाना गए थे। इसके बाद उन्होंने कैरेबियन देश- त्रिनिदाद एंड टोबैगो का दौरा किया। यात्रा के तीसरे चरण में पीएम मोदी अर्जेंटीना गए। अब विदेश दौरे के चौथे पड़ाव पर पीएम मोदी चार दिनों के लिए ब्राजील (Brazil ) में हैं। यहां के रियो डी जेनेरियो में उन्होंने 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग ले चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ब्राजील (Brazil )की राजधानी ब्रासीलिया में ऐतिहासिक स्वागत किया गया। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद राजकीय दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने अल्वोराडा पैलेस में गर्मजोशी से गले मिलकर किया।
यहां पीएम मोदी को 114 घोड़ों की सलामी और गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इस दौरान भारत और ब्राजील के राष्ट्रगान भी बजाए गए। ब्रासीलिया एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत ‘बाटाला मुंडो’ बैंड की पारंपरिक अफ्रो-ब्राजीलियाई धुनों के साथ हुआ। पीएम मोदी ने कहा कि यह समूह सांबा-रेगे संगीत को वैश्विक मंच पर पहुंचाने का प्रयास कर रहा है।