एक तरफ बेमिसाल ताजमहल तो दूसरी तरफ 35 देशों की सुंदरियां। पर्यटक भी असमंजस में थे कि किसका दीदार करें। ताजमहल की खूबसूरती में खोये देशी और विदेशी सैलानी सुंदरियों को देखकर मंत्रमुग्ध हो गये।
सोमवार को इन सुंदरियों ने करीब एक घंटे तक ताजमहल का दीदार किया। डायना सीट पर फोटो सेशन किया, जमकर सेल्फी लीं, पर्यटकों ने भी इनके साथ फोटो लिये।
ये सभी मॉडल्स दिल्ली में एक से नौ मई तक आयोजित कार्यक्रम में ग्रांड फिनाले में भाग लेने के लिए आयी हैं।
भारत की साइना अरोड़ा ने 35 देशों से आयीं सुंदरियों का प्रतिनिधित्व किया, ।
रॉयल गेट पर फोटो शूट कराया, न्यूजीलैंड, इंडोनेशिया, यूएसए, जापान, चीन, रसिया, थाईलैंड, आयरलैंड, म्यांमार, आस्ट्रेलिया सहित 35 देश की सुंदरियां मौजूद थीं।