भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) सबसे बुरे आर्थिक दौर से गुजर रहा है। ऐसे में आगरा छावनी परिषद 11 करोड़ रूपया देने के लिए उसके पास नहीं है।
आगरा छावनी परिषद में कुल बकायेदारों पर 13 करोड़ रूपया है जिसको वसूलने के लिए प्रयास कर रहा है जिसमें से अकेले बीएसएनएल पर 11 करोड़ रूपया बकाया है। छावनी परिषद ने बीएसएनएल से 11 करोड़ की रकम जमा करने के लिए नोटिस जारी किया है। छावनी परिषद क सीओ ज्योति कपूर का कहना है कि बकायेदार टैक्स जमा नहीं करते तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
बीएसएनएल की आर्थिक स्थिति इतनी खस्ताहाल है कि कर्मचारियों का वेतन निकालना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में बकायेदारों की रकम कहॉं से बीएसएनएल दे, यह अधिकारियों की समझ में नहीं आ रहा है।
छावनी परिषद क्षेत्र में बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबन्धक का मुख्यालय है, सभी छोटे बड़े कार्यालय बीएसएनएल के छावनी परिषद क्षेत्र में आते हैं, जिसकी टैक्स वसूली के लिए छावनी परिषद ने इस बार कमर कस ली है।