घटना ताजगंज क्षेत्र के महुआ खेड़ा की है। गांव के हरीओम ने एक खेत खरीदा था। खेत से लगा हुआ नवल सिंह का मकान है। उसने खेत की करीब 50 गज जमीन पर कब्जा कर लिया। हरीओम ने इसकी शिकायत तहसील और थाना दिवस में की। इस पर शनिवार को पुलिस फोर्स के साथ राजस्व की टीम गांव पहुंची।
जमीन की पैमाइश हो रही थी, तभी नवल सिंह पक्ष ने पुलिस के सामने ही हरीओम पक्ष पर फायरिंग कर दी। इससे अफरा-तफरी मच गई। चाकूबाजी भी हुई। घटना में हरीओम पक्ष के ब्रजेश सहित कई लोग घायल हो गए, जिन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान ब्रजेश ने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सिटी प्रशांत वर्मा फोर्स के साथ पहुंच गए। तब तक सभी आरोपी फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसके मद्देनजर फोर्स तैनात किया गया है। एसपी सिटी ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।