आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र में एक गर्भवती महिला की हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह उसका शव घर में पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हरीपर्वत के नाला बुढान सैय्यद निवासी रजनी पत्नी केशव का शव उसके घर में ही पड़ा मिला। गला रेतकर उसकी हत्या की गई है। जब लोगों को घटना का पता चला तो मोहल्ले में सनसनी फैल गई। रजनी छह महीने की गर्भवती थी।
सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ एसपी सिटी प्रशांत वर्मा पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की। हत्या के बाद से रजनी का पति केशव फरार है, जिससे शक की सुई उस पर है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।