अमेठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए इस बार जिले में भी खासी तैयारियां चल रही हैं। स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पीएम के जन्म दिन पर गांव-गांव देशी घी का लड्डू बटवाने की योजना बनाई है। नेत्र शिविर, रक्त दान, स्कूल में काफी-किताब का वितरण सहित कई और कार्यक्रम को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिले में पहली बार प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को इतने धूमधाम से मनाने की तैयारी है।
केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी स्मृति की ओर से प्रधानमंत्री के जन्मदिन में देशी घी के लड्डू वितरित होंगे। गांव-गांव महिलाओं को साड़ी व कपड़ों का वितरण होगा। संसदीय क्षेत्र के ग्रामीणांचलों में खासकर दो दर्जन से अधिक कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित होंगे। बाजारशुकुल के रहमतगढ़ में स्थित श्रीकृष्णचंद्र रामचंद्र इंटर कालेज में उत्थान सेवा संस्थान व श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट चित्रकूट के संयुक्त प्रयास से लगने वाले नेत्र शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा करेंगे। तिलोई के कम्पोजिट विद्यालय भेलाई कला में विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह बच्चों उज्जवल दृष्टि, उज्जवल भविष्य, उत्कृष्ट अमेठी के तहत आयोजित नेत्र परीक्षण व चश्मा वितरण योजना का शुभारंभ करेंगे।
गौरीगंज के प्राथमिक विद्यालय पूरे दर्जिन में भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, अमेठी के प्राथमिक विद्यालय भरथीपुर लोनियापुर में नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रमा देवी कार्यक्रम की शुरूआत करेंगी। जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। इसके साथ ही चयनित गांवों में साड़ी, पैंट-शर्ट, बच्चों को पेन एवं मिष्ठान का वितरण होगा। भाजपा के साथ ही तमाम अन्य संगठन भी कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए है।