एटा,के गंजडुंडवारा रोड पर गहरे गड्ढे देख जिले के प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग ने नाराजगी जताई । मौके पर मौजूद जिलाधिकारी सुखलाल भारती को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण की जांच कराएं और दोषी पाए जाने पर ठेकेदार और उस समय मौजूद रहे अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करें। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों के साथ दस किलोमीटर तक जाकर सड़क का निरीक्षण किया।
एटा-गंजडुंडवारा मार्ग का निर्माण हुए महज कुछ ही समय हुआ है लेकिन उस पर गहरे गड्ढे हो गए हैं। जिसकी वजह से सड़क पर सफर सुरक्षित नहीं रह गया। इस रोड के वाशिदे काफी समय से शिकायत कर रहे थे कि सड़क का निर्माण बेमानक हुआ है इसलिए यह जल्दी उखड़ गई। प्रभारी मंत्री गंजडुंडवारा रोड पर निकल गए। पहले तो शहर के अंदर ही उनकी गाड़ियों को हिचकोले खाने पड़े। लेकिन जब यह काफिला गंजडुंडवारा रोड पर पहुंचा तो वहां भी ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा। कई स्थानों पर मंत्री ने अपनी गाड़ी रुकवा ली। खुद गड्ढे देखे और अधिकारियों से पूछा कि आखिर यह सड़क इतनी जल्दी कैसे उधड़ गई।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि सड़क को देखकर लगता है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता संदेहजनक है, इसलिए इसकी जांच होना जरूरी है। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि वे जांच कमेटी बनाएं और शीघ्र से शीघ्र रिपोर्ट तैयार कराएं। उस समय जो अधिकारी यहां थे उनका भी पता किया जाए कि कहां उनकी पोस्टिग है। मंत्री का काफिला जब पीपल अड्डे पर पहुंचा तो वहां गहरे गड्ढे देख वे गाड़ी से उतर आए। लेकिन अफसरों ने उन्हें बताया कि सीवर लाइन का काम चल रहा है इस वजह से इस सड़क पर गड्ढे हैं। शीघ्र ही सड़क पर डामरीकरण किया जाएगा। बाद में उन्होंने पत्रकारों को बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।